featured देश

देश में एक दिन में 4 लाख से ज्यादा नए केस, 3523 संक्रमितों ने तोड़ा दम

UP: 24 घंटे में मिले 15,353 नए केस, KGMU के 100 और डॉक्टर व स्टाफ संक्रमित

देश में कोरोना वायरस प्रचंड रुप धारण कर रहा है। पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। बीते 24 घंटे में अपने आप में बेहद ही डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं। जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 4,01,993 नए मामले सामने आए, जबकि 3523 संक्रमितों की जान गई। जो पिछले दिनों के मुकाबले में अधिक आंकड़ा है।

कोरोना के कुल आंकड़ें

24 घंटे में आए केस- 4,01,993

24 घंटे में कुल मौतें- 3,523

संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 1,91,64,969

कुल एक्टिव मामलों की संख्या- 32,68,710

मरने वालों का कुल आंकड़ा- 2,11,853

ठीक हुए मरीजों की संख्या-1,56,84,406

अबतक कुल वैक्सीनेशन- 15,49,89,635

18+ के लिए वैक्सीनेशन शुरू

देश में आज से वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो गया है। जिसके तहत 18 से ज्यादा उम्र के लोग भी टीका लगवा सकेंगे। हालांकि खबर है कि कई बड़े राज्यों में वैक्सीन की कमी है, जिसके कारण राज्यों ने 1 मई से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन को शुरू करने में आपत्ति जताई है। हालांकि यूपी के कुछ जिलों और राजस्थान में भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन की कमी के कारण कुछ राज्यों में अभी टीकाकरण शुरू नहीं किया जाएगा। लेकिन सरकार ने यह कहा है कि जल्द ही वैक्सीन की कमी को दूर किया जाएगा।

महाराष्ट्र: 24 घंटे में 828 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62,919 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 828 संक्रमितों की मौत हो गई। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,02,472 और मरने वालों की संख्या 68,813 हो गई है। साथ ही राज्य में 6,62,640 सक्रिय मामले हैं। जिनका इलाज अस्पतालों में जारी है।

दिल्ली: 24 घंटे में 27,047 नए केस

राजधानी में कोरोना के आंकड़े डरा रहे हैं। बीते 24 घंटों में दिल्ली में 27,047 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 375 मरीजों ने दम तोड़ दिया। वहीं 24 घंटों में 25,288 कोरोना मरीज सही हुए हैं। अबतक कोरोना से 16,147 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी तक कुल 11 लाख 49 हजार 333 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। वहीं एक दिन में 20 अप्रैल को सबसे ज्यादा 28,395 लोग संक्रमित हुए थे। और गुरुवार को सबसे अधिक 395 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी।

Related posts

Haryana School New Timing: हरियाणा में 1 दिसंबर से बदल जाएगी स्कूल खुलने की टाइमिंग

Rahul

अशोक गहलोत इस तरह एक तीर से करना चाहते दो शिकार, जाने क्या है उनकी चाल

Rani Naqvi

भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर योगी आदित्यनाथ ने श्रदांजलि देते हुए किया याद

Kalpana Chauhan