featured देश

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी

aNIL BAIJAL दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रोज ने रिकॉर्ड बना रहा है। तो वहीं खबर है कि दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। एलजी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

ट्वीट कर दी जानकारी

उप-राज्यपाल ने ट्वीट कर लिखा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और मेरे में कोरोना के हल्के लक्षण हैं। जिसके बाद मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। बीते कुछ दिनों में जो मेरे संपर्क में आए हैं उन सभी से अनुरोध है कि अपनी जांच करवाएं। अपने घर से दिल्ली में कोरोना के हालात पर नजर और कार्य संचालन कर रहा हूं।

दिल्ली: 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौतें

राजधानी में कोरोना के आंकड़े डरा रहे हैं। बीते 24 घंटों में दिल्ली में 24,235 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 395 मरीजों ने दम तोड़ दिया। जो कोरोना के कारण होने वाली मौतों का एक नया रिकॉर्ड है। दरअसल दिल्ली में इससे पहले 1 दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना रोगियों की मौत नहीं हुई। वहीं राजधानी में 24 घंटे के दौरान 73,851 कोरोना टेस्ट किए गए थे। जिनमें से 32.82 फीसदी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 25,615 कोरोना रोगी कल स्वस्थ भी हुए, जिन्हे घर भेज दिया गया।

Related posts

कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, दिल्ली से चलने वाली 82 ट्रेनें लेट

Rani Naqvi

अगस्त में आएगी कोरोना की तीसरी लहर, सितंबर में होगा पीकः SBI की रिपोर्ट 

Rahul

48 कोस के 16 तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए बस का ऑटो रिक्शा चालकों ने किया विरोध प्रदर्शन

Rani Naqvi