featured यूपी

मेरठ: विधायक सोमेंद्र तोमर की पहल, अपने संस्थान में 60 बैड की उपलब्धता हेतु DM को लिखा पत्र

corona bedd मेरठ: विधायक सोमेंद्र तोमर की पहल, अपने संस्थान में 60 बैड की उपलब्धता हेतु DM को लिखा पत्र

विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के कारण मेरठ में कोरोना पीड़ितों को नियमित उपचार उपलब्ध कराने हेतु अस्पतालों में बेड का काफी अभाव है। इन सबको देखते हुए मेरठ दक्षिण विधानसभा से बीजेपी विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने अच्छी पहल की है।

WhatsApp Image 2021 04 28 at 09.02.07 मेरठ: विधायक सोमेंद्र तोमर की पहल, अपने संस्थान में 60 बैड की उपलब्धता हेतु DM को लिखा पत्र

विधायक सोमेंद्र की शानदार पहल

विधायक ने अपने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी केबाला को अवगत कराया कि उनके शिक्षण संस्थान मोहिउद्दीनपुर, मेरठ स्थित शांति निकेतन आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की बिल्डिंग जोकि पूर्ण रूप से हॉस्पिटल हेतु तैयार है को प्रयोग में लाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त यदि शासन द्वारा बेड आपूर्ति की आवश्यकता होती है तो जन उपयोग हेतु 60 बेड की सुविधा संस्थान द्वारा तत्काल उपलब्ध करा दी जाएगी।

पिछले 24 घंटे में 30 लोगों की मौत

बता दें कि मेरठ में अलग-अलग अस्पतालों में पिछले 24 घंटे में 30 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 22 मौत कोरोना से हुई हैं, जबकि 8 मौतें कोरोना संदिग्धों की हैं। वहीं ऑक्सीजन के संकट से जूझ रहे केएमसी अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हुई है।

Related posts

देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या पहुंची  59662, अब तक 1981 लोगों की मौत,17847 लोग हुए ठीक

Rani Naqvi

2 फीसदी बढ़ सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता!

shipra saxena

देखिये बिग बॉस 14 में आने वाले संभावित प्रतियोगियों की लिस्ट..

Rozy Ali