featured देश

देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या पहुंची  59662, अब तक 1981 लोगों की मौत,17847 लोग हुए ठीक

कोरोना देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या पहुंची  59662, अब तक 1981 लोगों की मौत,17847 लोग हुए ठीक

भारत में कोरोना के संक्रामण का कहर रूकने की नाम नहीं ले रहा है। ये वायरस दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है।

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के संक्रामण का कहर रूकने की नाम नहीं ले रहा है। ये वायरस दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। भारत में तीसरे लॉकडाउन का भी पहला हफ्ता खत्म होने को है लेकिन कोरोना का संक्रमण कम होने को नहीं है। देश में पिछले  24 घंटों में कोरोना के 3320 नए मामलो की पुष्टी हुई है और 95 लोग इस अपनी जान गवा चुके हैं। शनिवार को भी स्वास्थ्य मंत्रालय ने रिपोर्ट जारी की है जिसमें देश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर करीब 60 हजार पहुंच गई है जो एक चिंता का विषय है। इससे अभी तक 1981 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। 

बता दें कि कोरोना के कुल 59662 केसों में 39834 एक्टिव केस हैं, वहीं 17847 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 731 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 19063 हो गई है। तो चलिए जानते हैं टॉप 10 राज्य में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति….

महाराष्ट्र:  महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल 19063 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से 3470 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 731 लोगों की जान जा चुकी है। 

https://www.bharatkhabar.com/neiman-marcus-files-for-bankruptcy/

दिल्ली: दिल्ली में भी कोरोना के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 6318 मामले आ चुके हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 68 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 2020 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। 

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश भी कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 3341 हो गई है, जिनमें से 200 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 1349 लोग ठीक हो चुके हैं।

गुजरात: महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा गुजरात प्रभावित दिख रहा है। गुजरात में कोरोना वायरस के अब तक 7402 मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात में कोरोना से 449 लोगों की मौत हो चुकी है और 1872 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।  

तमिलनाडु: तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 6009 हो गई है। यहां इस महामारी से 40 की मौत भी हो चुकी है और 1605 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। 

आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 1887 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 842 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 41 की मौत भी हुई है।

बिहार: कोरोना वायरस के बिहार में अब तक 571 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से 5 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 297 लोग ठीक हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश: यूपी में कोरोना वायरस के 3214 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 1387 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 66 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान: यहां कोरोना वायरस के अब तक 3579 मामले सामने आ चुके हैं। 101 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, वहीं 1916 लोग ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: बंगाल में कोरोना वायरस के अब तक 1678 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 160 की मौत हो चुकी है। इनमें से 364 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

Related posts

बूचड़खानों पर कार्रवाई पर बोली यूपी सरकार, सिर्फ अवैध ही होंगे सील

kumari ashu

कांग्रेस अब दबाव बनाने की स्थिति में नहीं है, हेमंत सोरेन को हर तरफ से मिल रहा समर्थन

Rani Naqvi

सीएम केजरीवाल ने लिखा एलजी को पत्र, छठ पूजा की अनुमति देने का किया आग्रह

Neetu Rajbhar