featured देश

कांग्रेस अब दबाव बनाने की स्थिति में नहीं है, हेमंत सोरेन को हर तरफ से मिल रहा समर्थन

हेमंत सोरेन 1 कांग्रेस अब दबाव बनाने की स्थिति में नहीं है, हेमंत सोरेन को हर तरफ से मिल रहा समर्थन

रांची। राजनीति में दोस्ती-दुश्मनी स्थायी नहीं होती। मौका पाकर दिल और दल दोनों बदलते हैं। महाराष्ट्र का हालिया राजनीति घटनाक्रम इसका ताजा उदाहरण है जब धुर विरोधी शिवसेना के साथ कांग्रेस और एनसीपी ने सरकार बनाई। बिहार में भी कभी एक-दूसरे के खिलाफ राजनीति करने वाले नीतीश कुमार और लालू प्रसाद एक साथ आए थे। वक्त बदला तो आज फिर दोनों एक-दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका नहीं चूकते। ये तमाम उदाहरण झारखंड के परिप्रेक्ष्य में भी हैं। यहां समर्थन लेने-देने और सरकार गिराने का लंबा इतिहास है।

बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अबतक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 30 सीटें हासिल की जबकि उसके सहयोगी दलों कांग्रेस ने 16 और राजद ने एक सीट पर कब्जा जमाया। इन तीनों दलों का आंकड़ा बहुमत के जादुई 41 के आंकड़े से ज्यादा होता है। इसके अलावा बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व वाली झाविमो के तीन सदस्य भी सरकार को समर्थन देंगे। भाकपा माले, एनसीपी के साथ-साथ निर्दलीय सरयू राय भी समर्थन देने को आगे आए हैं।

वहीं चुनाव प्रचार के दौरान झारखंड में भले ही नेताओं के बोल बिगड़ रहे थे, लेकिन परिणाम आने के बाद माहौल बदलता दिख रहा है। भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी पहल की है। उन्होंने रघुवर दास के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट को तहत थाने मेें का गई शिकायत वापस ले ली है। इससे तल्खी का माहौल समाप्त खत्म होता दिख रहा है।  हेमंत सोरेन ने स्पष्ट कहा है कि वे दुर्भावना में या प्रतिक्रिया में कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। यह संकेत कांग्रेस के लिए भी हो सकता है। भाजपा और झामुमो पूर्व में राजनीतिक साझेदारी से सरकारें चला चुके हैं।

बहुमत के लिए चाहिए – 41 विधायकों का साथ

  1. झामुमो के पास हैं 30 विधायक
  2. कांग्रेस के पास हैं 16 विधायक
  3. राजद के एक विधायक भी साथ में
  4. झाविमो के तीन विधायकों का समर्थन
  5. भाकपा माले, एनसीपी का समर्थन
  6. निर्दलीय सरयू राय ने भी की है समर्थन की घोषणा
  7. फिलहाल हेमंत सोरेन को है 53 विधायकों का समर्थन यानी सामान्य बहुमत से 12 विधायक ज्यादा
  8. भविष्य में कांग्रेस ने तेवर दिखाए तब भी फर्क नहीं पड़ेगा झामुमो को
  9. उम्मीद से ज्यादा विधायकों को समर्थन मिल रहा हेमंत सोरेन को
  10. कुछ इस प्रकार बन रही झामुमो की रणनीति, ज्यादा निर्भरता नहीं होगी कांग्रेस पर
  11. सामान्य बहुमत से ज्यादा समर्थन हासिल हो रहा हेमंत सोरेन को 

Related posts

कांग्रेस अधिवेशन का आज आखिरी दिन, भावुक हुईं सोनिया गांधी

Rahul

उत्तराखंड राजनीति LIVE: त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस्तीफा, बीजेपी ने कहा- जल्द नए सीएम की होगी ताजपोशी

Sachin Mishra

राहुल के मध्यप्रदेश दौरे का दूसरा दिन आज, रीवा में करेंगे जनसभाएं

mahesh yadav