featured Sputnik News - Hindi-Russia दुनिया

अमेरिका में उपराष्ट्रपति की प्रेस सचिव को हुआ कोरोना, जाने ट्रंप ने क्या कहा

अमेरिका अमेरिका में उपराष्ट्रपति की प्रेस सचिव को हुआ कोरोना, जाने ट्रंप ने क्या कहा

अमेरिका में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण संकट बढ़ता ही जा रहा है। दो दिन पहले व्हाइट हाउस में एक नौसेना के अधिकारी…

यू.एस. ब्यूरो। अमेरिका में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण संकट बढ़ता ही जा रहा है। दो दिन पहले व्हाइट हाउस में एक नौसेना के अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब एक महिला अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। जानकारी के अनुसार, यह महिला अधिकारी अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस की प्रेस सचिव हैं। इस हफ्ते व्हाइट हाउस की वह दूसरी अधिकारी हैं जिनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। 

बता दें कि व्हाइट हाउस ने जानकारी दी कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस की प्रेस सचिव कैटी मिलर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। कैटी इस सप्ताह संक्रमित पाई गई दूसरी ऐसी व्यक्ति हैं जो व्हाइट हाउस में कार्यरत है। हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस फैलने को लेकर ‘चिंतित नहीं’ हैं। बता दें कि इससे पहले व्हाइट हाउस में तैनात नौसेना के अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह अब रोजाना अपनी कोरोना जांच कराएंगे।

https://www.bharatkhabar.com/law-of-exorcism-in-worlds-largest-islamic-country-know-why-the-government-took-a-strange-decision/

वहीं अधिकारियों ने बताया कि वे परिसर के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल कड़े कर रहे हैं कैटी शुक्रवार को संक्रमित पायी गईं। वह हाल में पेंस के संपर्क में आई थीं, लेकिन राष्ट्रपति से उनकी कोई मुलाकात नहीं हुई। वह ट्रंप के शीर्ष सलाहकार स्टीफन मिलर की पत्नी हैं। व्हाइट हाउस ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि क्या स्टीफन मिलर की भी जांच की गई है या क्या वह अब भी व्हाइट हाउस में काम कर रहे हैं। संक्रमित पाये जाने से एक दिन पहले यानी गुरुवार को कैटी जांच रिपोर्ट में संक्रमित नहीं पाई गई थीं।

बता दें कि इससे पहले अमेरिकी नौसेना के एक अधिकारी, जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी सहायकों में से एक थे, उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सीएनएन ने भी अपनी रिपोर्ट कहा था कि यह अधिकारी व्हाइट हाउस में तैनात सैन्य इकाई के सदस्य हैं। रिपोर्ट में कहा गया था कि अधिकारी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ट्रंप परिवार के इस महामारी से संक्रमित होने के सवाल उठने लगे हैं। हालांकि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

Related posts

ईरान के हत्थे चढ़ा सुलेमानी का हत्यारा, अमेरिका के जासूस को मिलेगी खौंफनाक सजा..

Mamta Gautam

मुंबई वालों पर मंहगाई की दोहरी मार, इन स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट हुए महंगे

Sachin Mishra

रूस में अब कोरोना इलाज के लिये दवा को मिली मंजूरी

Trinath Mishra