Breaking News यूपी

यूपी से सांसद कौशल किशोर के सगे भाई का कोरोना से निधन

ऑक्सीजन दो नहीं तो होगा धरना, बीजेपी सांसद ने जारी किया वीडियो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की लोकसभा मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर के भाई का कोरोना से निधन हो गया। इसके बारे में उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी।

भाई को लील गया कोरोना

सांसद कौशल किशोर ने ट्वीट करके कहा कि उनके भाई को कोरोना वायरस लील गया। लगातार संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है, इसकी चपेट में सांसद के भाई भी आ गए। कौशल किशोर के बड़े भाई महावीर प्रसाद की कोरोना से मौत हुई है।

ऑक्सीजन की आपूर्ति का छेड़ा अभियान

इसके पहले शनिवार को कौशल किशोर ने वीडियो जारी करते हुए सरकार से ऑक्सीजन की भरपाई करने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि जो लोग घर पर आइसोलेशन में हैं। उनको ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाया जाए। इससे स्थिति और बेहतर होगी, अस्पताल पर दबाव भी कम पड़ेगा।

इतना ही नहीं सांसद ने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह धरने पर भी बैठ जाएंगे। अपनी ही सरकार के खिलाफ सांसद का यह यह कदम चर्चा का विषय बन गया। उनकी इस अपील को सरकार ने मानते हुए राहत दी है।

Related posts

दैनिक राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

Aditya Mishra

मेहनत के बल पर देश का प्रधानमंत्री बन सकता है भाजपा कार्यकर्ता: अमरपाल मौर्य

Shailendra Singh

आदर्श सोसायटी घोटाल: बंबई हाईकोर्ट का फैसला, अशोक चव्हाण के खिलाफ नहीं चलेगा केस

Breaking News