featured उत्तराखंड

उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में आए 5 हजार से ज्यादा केस

corona 2 उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में आए 5 हजार से ज्यादा केस

देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 5,084 नए मामले सामने आए, जबकि 81 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद कोरोना के कुल केस 1,47,433 पहुंच गए हैं। वहीं राज्य में मरने वालों का आंकड़ा अबतक 2102 हो गया है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 33,330 है और अब तक कोरोना से 1,08,916 लोग ठीक हो चुके हैं।

28 अप्रैल तक सरकारी कार्यालय बंद

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने सरकारी कार्यालयों को 23 से 28 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा गया है कि सभी अधिकारी मुख्यालय में रहें, और अपने मोबाइल को हर समय चालू रखें ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें कार्यालय बुलाया जा सके।

बढ़ते मामलों को देख सरकार सख्त

राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार विवाह समारोह और अन्य आयोजनों में लोगों के इकट्ठा होने की सीमा 200 तय की थी। लेकिन लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए अब इस फैसले को सरकार ने बदल दिया है। अब विवाह समारोह में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति है।

Related posts

फतेहपुर पुलिस ने एक ही दिन में किए इतने चालान, बन गया रिकॉर्ड

Shailendra Singh

अरुणाचल में बोले पीएम, यहां से अब ऐसा प्रकाश फैलेगा जिसे पूरा देश देखेगा

Vijay Shrer

पाकिस्तान की मॉडल कंदील बलूच ‘ऑनर किलिंग’ का शिकार

bharatkhabar