featured यूपी

फतेहपुर पुलिस ने एक ही दिन में किए इतने चालान, बन गया रिकॉर्ड

फतेहपुर पुलिस ने एक ही दिन में किए इतने चालान, बन गया रिकॉर्ड

फतेहपुर: जिले भर में फतेहपुर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 66 आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग के तहत चालान किया। इसमें सबसे जबरदस्त बात यह है कि करीब एक साल के पुलिस इतिहास में यह पहला अवसर है जब किसी एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में कार्रवाई हुई हो। इस तरह फतेहपुर पुलिस के लिए यह एक रिकॉर्ड भी है।

बिंदकी और सुल्तानपुर घोष थाने से सबसे ज्यादा 10-10 आरोपियों के खिलाफ सीआरपीसी 151 के तहत चालान किया गया। किसी व्यक्ति के आपस में अक्सर मारपीट करने या उसके ऐसे काम से जिससे कानून व्यवस्था को खतरा हो रहा हो या खतरा होने की संभावना हो, तो उसका शांति भंग में चालान किया जाता है। ऐसे आरोपी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151 के तहत कार्यवाई होती है।

एक ही दिन में 66 लोगों का चालान

ऐसे में यह कहा जा सकता है कि करीब 365 दिनों में गुरुवार को यह पहला अवसर है जब एक ही दिन में 66 लोगों से कानून व्यवस्था को खतरा हुआ हो या शांतिभंग की आशंका हुई हो, तभी तो जिले की पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों से कार्रवाई करते हुए आरोपियों का चालान किया।

थाना कोतवाली से पांच, थाना मलवां से चार, बिंदकी से 10, बकेवर से दो, औंग से आठ, कल्यानपुर से एक, जाफरगंज से तीन, थाना ललौली से दो आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग स्थानों से शांति भंग के तहत कार्रवाई की गयी। इसी तरह थाना गाजीपुर से चार, हथगांव से चार, थरियांव से दो, असोथर से पांच, खागा से एक, किशनपुर से दो, खखरेरु से एक, धाता से दो, सुल्तानपुर घोष से 10 आरोपियों के खिलाफ सीआरपीसी 151 के अंतर्गत चालान किया गया।

जिले के तीन थानों में रही शांति

जिले भर में महिला थाना को छोड़कर 20 थाने हैं। जमीनी स्तर पर यहीं से कानून व्यवस्था नियंत्रित होती है। ऐसे में गुरुवार को जहां 17 थानों की पुलिस ने शांति भंग के तहत कार्रवाई की तो वहीं जिले के तीन थाने ऐसे भी रहे जहां पूरी तरह से शांति बनी रही। इनमें हुसैनगंज, जहानाबाद और चांदपुर थाना क्षेत्र शामिल हैं।

Related posts

आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त रूप से काम करने को तैयार है भारत और जापान- सुषमा स्वराज

rituraj

भीम आर्मी के संस्थापक ने पुलिस को दी खुली धमकी

Pradeep sharma

Karnataka New CM: सिद्धारमैया के घर के बाहर भारी सुरक्षाबल तैनात, 20 मई को लेगें सीएम पद की शपथ

Rahul