Breaking News यूपी

ऑक्सीजन की कमी को पूरा करे सरकार : मायावती

mayawati 1 1 ऑक्सीजन की कमी को पूरा करे सरकार : मायावती

लखनऊ। यूपी में ऑक्सीजन की कमी पर सियासत अब तेज हो रही है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने ट्वीट कर अस्पतालों में हो रही ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने की मांग की है।

उत्तर प्रदेश ऑक्सीजन की भीषण कमी से जूझ रहा है। राजधानी लखनऊ में नीजि अस्पतालों ने ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पाने के कारण मरीजों की भर्ती तक पर रोक लगा दी है। साथ ही भर्ती मरीजों से खुद का ऑक्सीजन सिलेंडर लाने की मांग कर रहे हैं।

वहीं ऑक्सीजन सिलेंडर देने वाली कंपनियां भी हाथ जोड़कर खड़ी हो गई हैं। ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से प्लांट्स पर लंबी-लंबी कतारें लग रहीं हैं। घंटों लोग कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

दूसरी ओर अस्पतालों में सही वक्त पर ऑक्सीजन न मिल पाने की वजह से प्रदेश में रोज सैकड़ों मरीज अपनी जान गंवा रहे हैं। हजारों तड़प रहे हैं। सरकार तमाम कोशिशें कर रही है। उसके बाद भी आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

मायावती ने दिया ये सुझाव

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने की मांग की है। साथ ही सुझाव भी दिए हैं। मायावती ने ट्वीट किया कि देश के विभिन्न राज्यों व राजधानी दिल्ली के बड़े अस्पतालों में भी आक्सीजन की कमी के मद्देनजर केन्द्र आक्सीजन के औद्योगिक/कमर्शियल प्रयोग को रोककर इसकी सप्लाई अस्पतालों को सुनिश्चित करे। इमरजेन्सी दवाओं आदि की आपूर्ति की ओर भी विशेष ध्यान देने की केन्द्र से माँग।

मायावती ने इसके पहले कोविड वैक्सीन के अलग अलग रेट को लेकर भी सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि देश के अलग-अलग स्थानों पर कोरोना की वैक्सीन का दाम अलग-अलग है। ऐसा नहीं होना चाहिए।

Related posts

इलाहाबाद विवि में दूसरे दिन भी फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन जारी, दूसरे दिन भी छात्र ने की सुसाइड करने की कोशिश

Rahul

पंडित शिवराम के नाम से जाना जाएगा उत्तराखंड का त्यूणी महाविद्यालय, सीएम ने किया महाविद्यालय के नए भवन का लोकार्पण

Yashodhara Virodai

Breaking News