Breaking News यूपी

सरकार के दो मंत्रियों को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी, पूरी करेंगे ऑक्सीजन और बेड की मांग

सरकार के दो मंत्रियों को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी, पूरी करेंगे ऑक्सीजन और बेड की मांग
लखनऊ: बढ़ती ऑक्सीजन की मांग और संक्रमित मरीजों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने दो मंत्रियों को मैदान में उतारा है। इन्हें ऑक्सीजन सप्लाई और बेड की उपलब्धता को सुनिश्चित करना होगा, इसके लिए सरकार ने निर्देश जारी कर दिया।
इन मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश सरकार में चिकित्सा मंत्री सुरेश खन्ना और एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें सभी जिलों में ऑक्सीजन और बेड की कमी को पूरा करने के लिए मौके पर तैनात किया गया है। एक तरफ जहां संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, वहीं अस्पताल की स्थिति भी ज्यादा बेहतर नहीं है।
मोदी ने भी दिए ऑक्सीजन आपूर्ति के आदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश के अलग-अलग हिस्सों में ऑक्सीजन की सप्लाई को सही तरीके से पूरी करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी राज्य सरकार यह सुनिश्चित करें कि ऑक्सीजन की सप्लाई में किसी भी तरह की कमी ना हो। इसके साथ ही जमाखोरी करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

Related posts

शराब की दुकानों के विरोध में महिलाओं का हंगामा

Rahul srivastava

9 जनवरी को साल की पहली एकादशी, जानें इसका महत्व और शुभ मुहूर्त

Aman Sharma

माध्यमिक स्कूलों को लेकर शासन का बड़ा ऐलान, हफ्ते में 5 दिन होगी पढ़ाई

Aditya Mishra