featured यूपी

Luknow: कोरोना की चेन को तोड़ने आगे आए दो व्यापारी संगठन, लिया ये फैसला

कोरोना को रोकने आगे आए दो व्यापारी संगठन, मजदूरों का भी रखेंगे ख्याल

लखनऊ: कोरोना की भयावह हालत को देखते हुए सीमेंट संघ और लोहा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने रविवार यानि 25 अप्रैल तक अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखने का फैसला लिया है।

कोरोना को हराने दो संगठन आए आगे
विशाल अग्रवाल
अध्यक्ष लोहा व्यापार मंडल

सीमेंट संघ और लोहा व्यापार मंडल ने कहा है कि शनिवार और रविवार को तो सरकार की तरफ से लाकडाउन रहेगा लेकिन कोरोना को देखते हुए बाकी दिनों में बंदी का व्यापारियों ने खुद निर्णय लिया है।

मजदूरों का रख रहे ख्याल

सीमेंट संघ और लोहा मंडल ने कहा कि किसी भी बड़ी साइट पर काम न रुके इसका ख्याल रखा जा रहा है। संघ और मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर मजदूरों का ख्याल नहीं रखा गया तो उनकी रोटी के लाले पड़ जाएंगे और फिर इससे अफरातफरी मच जाएगी।

कोरोना की चेन तोड़ना जरूरी

लोहा व्यापार मंडल और सीमेंट संघ ने एक सुर में कहा कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए फिलहाल फुटकर बिक्री वाले प्रतिष्ठानों पर रोक लगाई गई है। फुटकर बिक्री पर रोकथाम से सीधे संपर्क में न आने से कोरोना के फैलाव को रोका जा सकेगा।

प्रतिष्ठानों में ही लगे मजदूरों को टीका

लोहा मंडल के अध्यक्ष विशाल अग्रवाल और उत्तर प्रदेश सीमेंट व्यापार संघ के अध्यक्ष श्याम मूर्ति गुप्ता ने कहा कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सावधानी ही एकमात्र उपाय है। इसके अतिरिक्त वो लोग संबंधित प्रतिष्ठानों से अनुरोध करते है कि वो उनके यहां काम कर रहे मजदूरों का कोरोना टीका संबंधित प्रतिष्ठानों में ही लगवाने की व्यवस्था करें।

एक मई से 18 साल से ऊपर वालों को कोरोना का टीका लग रहा है, अत: लोहा मंडल और सीमेंट व्यापार संघ अपील करता है कि आप लोग कोरोना का टीका लगवाने के लिए आगे आएं।

Related posts

मेरठ के इस मंदिर में मां के दर्शन से मिलता है ये लाभ, कल्पवृक्ष की है बड़ी मान्यता

Aditya Mishra

पाकिस्तान ने सुषमा की मदद को बताया धोखा, कहा – मदद करना सिर्फ राजनीतिक स्टंट

Breaking News

योगा डे पर लखनऊ में होंगे प्रधानमंत्री मोदी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Srishti vishwakarma