Breaking News यूपी

सभी जिलों में बढ़ेंगे इतने बेड, यूपी सरकार की बड़ी पहल

बेड 1 सभी जिलों में बढ़ेंगे इतने बेड, यूपी सरकार की बड़ी पहल

लखनऊ। कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने सभी जिलों में दो-दो सौ बेड बढ़ाने की अनुमति दी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 75 जिले हैं। सभी जिलों में दो-दो सौ बेड बढ़ते हैं तो कुल 15 हजार बेड हमारे पास हो जाएंगे। इससे मरीजों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।

अमित मोहन ने बताया कि मरीजों का इलाज हमारी प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि हम मरीज को उसके जिले में ही इलाज मिले। जिससे कि दूसरी समस्याओं का सामना ना करना पड़े।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा आयोग के माध्यम से चिकित्सकों की भी नियुक्ति की जा रही है। ताकि चिकित्सकों की कमी की वजह से इलाज प्रभावित न हो। यह व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है।

Related posts

रिज़र्व बैंक का नया प्लान, 500 और 1000 के पुराने नोटों की बनाई जाएगी ईंट

rituraj

मेरठ पुलिस को बड़ी कामयाबी, गिरफ्तार किया IS मॉड्यूल का संदिग्ध आतंकी नईम

Ankit Tripathi

हफ्ता वसूलने पर सिपाही को जमकर पीटा, पुलिस की हुई किरकिरी

Shailendra Singh