Breaking News यूपी

मां को श्रद्धांजिल देने के लिए जूम पर किया आमंत्रित

WhatsApp Image 2021 04 17 at 7.17.07 PM Copy मां को श्रद्धांजिल देने के लिए जूम पर किया आमंत्रित

बरेली। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अपनों को जोड़े रखने में ऑनलाइन सेवाएं बेहद महत्वपूर्ण साबित हो रहीं हैं। कई लोग अपनों के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में बरेली निवासी वीरेंद्र प्रकाश अग्रवाल और अजय अग्रवाल में अपने शुभचिंतकों को जूम एप पर आमंत्रित करते हुए मां को श्रद्धांजलि देने की अपील की है।

वीरेंद्र प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि उनकी मां कमला देवी की मृत्यु 16 अप्रैल को हो गई थी। जिनकी उठावनी 18 अप्रैल को सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि एक तो कोरोना के बढ़ते कारणों की वजह से संक्रमण फैलने का खतरा है। साथ रविवार को सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया है। ऐसे में शुभचिंतक अपने घरों से मां को अपना श्रद्धासुमन अर्पित कर सकते हैं।

अजय अग्रवाल ने बताया कि उठावनी दोपहर एक से दो बजे की बीच संपन्न होगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस दौरान अपना कीमती वक्त निकालकर कोई भी अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकता है। इससे हम शोकाकुल परिवार का भी हौसला बढ़ेगा। साथ ही लोग दुआ करेंगे तो मृत आत्मा को शांति मिलेगी।

ये है पासवर्ड और आईडी

शोकाकुल परिवार ने उठावनी के लिए जूम एप का आईडी और पासवर्ड भी जारी किया है। जिसकी आईडी- 89339718677 है। वहीं इसका पासवर्ड- 123456 है। परिवार ने कहा है कि दोपहर एक से दो बजे के बीच में इस आईडी और पासवर्ड से जूम एप पर लॉग इन कर उठावनी कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं।

WhatsApp Image 2021 04 17 at 7.17.07 PM मां को श्रद्धांजिल देने के लिए जूम पर किया आमंत्रित

परिवार में हैं ये सदस्य

बरेली निवासी शोकाकुल परिवार में मृतक कमला देवी के पुत्र वीरेंद्र प्रकाश अग्रवाल और अजय अग्रवाल हैं। जबकि प्रेम प्रकाश अग्रवाल और राधा पुत्र व पुत्रवधू हैं। कंचन व संजीव अग्रवाल और प्रीति व कपिल वैश्य पुत्री व दामाद हैं। शंकर व निधि, शैलेश व पारूल, शैलेंद्र व वर्षा, शेखर व महक, आशुतोष व शिवानी पौत्र व पौत्रवधु हैं। शैली व रोहित और शालिनी व अजय पौत्री व दामाद हैं। इसके अलावा एक और पौत्री सौम्या भी हैं।

Related posts

गेंदबाजी है भारत की मजबूती, बल्लेबाज करते हैं लक्ष्य बड़ा, क्या वर्ल्ड कप में बनेगी बात

bharatkhabar

राजस्थान : भवन निर्माण के नक्शे पास न होने से जनता परेशान

Breaking News

चित्रकार के घर पर पथराव, कठुआ को लेकर किया था हिंदू देवी-देवताओं का अपमान

lucknow bureua