featured यूपी

जम्‍मू-कश्‍मीर के सियाचिन में हुई मेरठ के सूबेदार वीरेंद्र कुमार की शहादत

जम्‍मू-कश्‍मीर के सियाचिन में हुई मेरठ के सूबेदार वीरेंद्र कुमार की शहादत

मेरठ: उत्‍तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। मेरठ निवासी सूबेदार वीरेंद्र कुमार जम्‍मू-कश्‍मीर के सियाचिन में आउट पोस्‍ट पर ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। इस घटना की जानकारी से उनके परिवार में कोहराम मच गया है।

जानकारी के मुताबिक, मेरठ के सूबेदार वीरेंद्र कुमार की तैनाती जम्मू-कश्मीर के सियाचिन में आउट पोस्ट पर थी। इसी दौरान वह शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर लेकर सेना के जवान कश्‍मीर से निकल चुके हैं और आज शाम उनका पार्थिव शरीर मेरठ आ जाएगा। यहां सैन्य सम्मान के साथ सूबेदार का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

अगले महीने खत्‍म होने वाली थी ड्यूटी

शहीद सूबेदार वीरेंद्र का परिवार जिले में रोहटा रोड पर सरस्वती विहार कॉलोनी फेस-2 में रहता है। वह सियाचिन में करीब सात महीने से ड्यूटी कर रहे थे और अगले माह उनकी ड्यूटी पूरी होने वाली थी। इसके बाद वीरेंद्र कुमार छुट्टी लेकर घर आते, लेकिन इससे पहले ही उनके शहीद होने की खबर परिवार तक आ गई।

सेना में ही कार्यरत सूबेदार वीरेंद्र कुमार के छोटे भाई कुलदीप के मुताबिक, उनके बड़े भाई की उनकी भाभी से बीते 13 अप्रैल को बात हुई थी। सब ठीक-ठाक था और वह ड्यूटी भी आराम से कर रहे थे। मगर, 14 को ही उनकी शहादत हो गई। अब सैन्य व मेडिकल प्रक्रिया पूरी करने के बाद आज उनका पार्थिव शरीर मेरठ लाया जा रहा है।

मौत के कारण का नहीं चला पता  

शहीद सूबेदार वीरेंद्र कुमार की मौत का अभी सही कारण पता नहीं चल पाया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि ड्यूटी के दौरान ऑक्सीजन की कमी या अन्य कारणों से कोई दिक्कत हुई और वह शहीद हो गए। आपको बता दें कि सियाचिन में तैनात किसी भी सैनिक की मौत चाहे जैसे भी हो, उन्हें शहीद का दर्जा ही दिया जाता है। साथ ही उनके सर्विस रिकॉर्ड में भी बैटल कैजुअल्टी ही दर्ज होती है।

Related posts

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय का बयान कहा, सरकार की उपलब्धियों से घबराया विपक्ष

Ankit Tripathi

अगर आप भी इस्तेमाल करते हैं व्हाट्सएप तो हो जाएं सावधान, हो रहा फ्रोड

Rani Naqvi

पांच रुपए में मिल रहा मरीजों के तीमारदारों को भर पेट भोजन

Rani Naqvi