Breaking News यूपी

खनन सचिव निदेशक रोशन जैकब बनीं लखनऊ की प्रभारी जिलाधिकारी

खनन सचिव निदेशक रोशन जैकब बनी लखनऊ की प्रभारी जिलाधिकारी

लखनऊ: राजधानी में कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए प्रभारी जिलाधिकारी की नियुक्ति हो चुकी है। वर्तमान डीएम अभिषेक प्रकाश कोरोना संक्रमित हैं, ऐसे में जिले का कार्यभार संभालने के लिए रोशन जैकब को नियुक्त किया गया है।

खनन सचिव निदेशक हैं जैकब

वर्तमान में रोशन जैकब खनन सचिव निदेशक हैं, उन्हें अब शहर की व्यवस्था संभालने का अतिरिक्त काम सौंप दिया गया है। अभिषेक प्रकाश होम आइसेलेशन में हैं, शहर की स्थिति पर नियंत्रण लगाने के लिए नई अधिकारी को मोर्चे पर भेज दिया गया है।

अपर मुख्य सचिव और डीएम हैं संक्रमित

कोरोना वायरस उत्तर प्रदेश के कई अधिकारियों को अपनी चपेट में ले रहा है। लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश के बाद अब अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल भी पॉजिटिव पाए गए हैं। शुरुआती लक्षण दिखाई देने के बाद उन्होंने जांच करवाई थी, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश सहित कई आईएएस कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं।

Related posts

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2015 की इस स्टेनोग्राफर भर्ती को बताया सही

Aditya Mishra

MSME: कोरोना से उबरने में मदद करे सरकार, टैक्स जमा करने में मिले राहत

sushil kumar

महोबा: सुहागरात से पहले दुल्‍हन ने कर दिया ऐसा कांड, उड़े सबके होश

Shailendra Singh