featured यूपी

महोबा: सुहागरात से पहले दुल्‍हन ने कर दिया ऐसा कांड, उड़े सबके होश

महोबा: सुहागरात से पहले दुल्‍हन ने कर दिया ऐसा कांड, उड़े सबके होश

महोबा: उत्‍तर प्रदेश के महोबा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो हैरान कर देने वाला है। यहां सदर कोतवाली क्षेत्र में एक दुल्हन ने अपनी ससुराल में शादी के महज दो दिन बाद ही घर में रखा कीमती सामान, शादी में बनवाए गए गहने, जेवर और नकदी लेकर गायब हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

यह पूरी घटना भटीपुरा मोहल्ले की है। भदीपुर निवासी शैलेंद्र की शादी को लेकर उसके पिता काफी परेशान थे और अक्सर परिचितों से रिश्ता तय करने के लिए कहते थे। कोतवाली में दी गई तहरीर के अनुसार, कुछ दिन पहले शैलेंद्र की मां की मौसी से शादी को लेकर बातचीत हुई थी। इसी बीच बम्होरीकला निवासी पप्पू लड़के की मां के पास आया था। उसने एक गरीब घर की लड़की के बारे में बताया और उससे शादी कराने की बात कही। उसने लड़की का नाम सीता और शादी का खर्च खुद ही उठाने की बात कही, जिसपर घरवाले भी तड़के राजी हो गए।

21 जून को हुई थी शादी

तहरीर के मुताबिक, पप्पू के कहने पर 18 जून को सीता को रिवई गांव बुलाया गया, जहां उसका रिश्ता तय हुआ। इसके साथ ही पप्पू और उसके साथ आए हरदयाल ने एक लाख रुपए भी लिए। इसके बाद तय तारीख के अनुसार 21 जून को शहर के चंद्रिका देवी मंदिर में शैलेंद्र की शादी सीता से कराई गई। इसके बाद लड़की घर आई तो कुछ रस्मों के लिए दो दिन बाद का शुभ समय तय हुआ। इसी कारण दो दिनों तक दूल्‍हा और दुल्हन को अलग-अलग कमरे में रखा गया।

पुलिस ने शुरू की जांच

रस्मों के इंतजार में दो दिन बीत गए और फिर दो दिन बाद जब मंडप पूजन का समय आया तो सुबह दुल्हन कमरे से गायब मिली। आसपास खोज करने पर भी वह नहीं मिली तो घर वालों को शक हुआ। उन्‍होंने तिजोरी व बक्सों की तलाश शुरू की तो बक्से में रखी दुल्हे के परिवार की पूरी कमाई, जेवर और सारा सामान गायब था। इसके बाद पीड़ित परिवार ने पप्पू और हरदयाल को घटना की जानकारी दी।  साथ ही इस पूरे मामले को लेकर महोबा सदर कोतवाली में शिकायत की गई। वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 11वें दिन भी बढ़े पैसे, जाने अपने शहर के रेट

Rani Naqvi

जन्मदिन विशेषः क्रिकेटर दिलीप सरदेसाई का दोहरा शतक क्रिकेट जगत हमेशा याद रखेगा

mahesh yadav

कोविड टेस्टिंग में यूपी का नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाला बना पहला राज्‍य  

Shailendra Singh