featured भारत खबर विशेष लाइफस्टाइल

कमाल की लौंग के जान लें फायदे, जानें कैसे करें सेवन

cloves benefits in hindi कमाल की लौंग के जान लें फायदे, जानें कैसे करें सेवन
लौंग को आमतौर पर लोग खाने के बाद खाना पसंद करते हैं। शादी-बारातों में ये चार खानों वाले डिब्बे में अक्सर दिखाई देती है।

लेकिन आपको बता दें कि ये एक ऐसा भारतीय मसाला है जो न सिर्फ किसी डिश का स्वाद बढ़ाता है बल्कि उसकी पौष्टिकता भी बढ़ाता है।

छोटी सी दिखने वाली ये लौंग औषधीय गुणों की खान मानी जाती है। आयुर्वेद में अपने औषधीय गुणों के लिए सदियों से इस्तेमाल किया जा रहा है।

इसलिए है औषधि

नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से आपको पेट की बीमारियों के साथ-साथ दांत और गले के दर्द से छुटकारा मिलता है। लौंग मेंविटामिन ई, विटामिन सी, फोलेट, विटामिन ए, थियामिन, विटामिन डी, ओमेगा 3 फैटी एसिड के साथ-साथ अन्य एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं।

हवा करती है शुद्ध

लौंग घर में जलाने से घर में हवा शुद्ध होती है और बैक्टीरिया भी खत्म होते हैं। वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में इसका काफी महत्व है।लौंग के धुएं को सांस के जरिए अंदर लिया जाए तो यह कुछ हद तक इम्युनिटी बढ़ाने का सोर्स (Cloves For Immunity) भी हो सकता है।

दूर करेगी नेगेटिव एनर्जी

ऐसा माना जाता है कि कपूर और लौंग घर में मौजूद नकारात्मकता (Negativity) को दूर करते हैं। इसके लिए दोनों को साथ जलाने की सलाह दी जाती है। जिससे नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) दूर की जा सके।

रात में लौंग खाने के फायदे

रात में लौंग का सेवन करने से पेट की समस्याओं जैसे कब्ज, डायरिया, एसिडिटी को दूर करने में मदद मिल सकती है, इससे आपके पाचन में भी सुधार होता है। इसके लिए गर्म पानी के साथ लौंग का सेवन करना चाहिए। लौंग गले में खराश और दर्द से राहत दिलाने में मदद कर सकता है। हाथ और पैर कांपने की समस्या से पीड़ित लोग सोने से पहले 1-2 लौंग का सेवन कर सकते हैं।

Related posts

50 ट्रैक्टर टमाटर सड़कों पर फेंक किसानों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

Rahul srivastava

गर्दन का प्रत्येक दर्द वर्टिगो नहीं होता, जानें सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस व वर्टिगो में क्या है अन्तर

Trinath Mishra

एक्टर धर्मेंद्र ने फिर ट्वीट कर किया किसानों का समर्थन, लिखा- आज मिले इंसाफ, करता हूं अरदास

Shagun Kochhar