यूपी

महागठबंधन पर 3 घंटे तक चली प्रशांत किशोर और अखिलेश की मीटिंग

akkkku महागठबंधन पर 3 घंटे तक चली प्रशांत किशोर और अखिलेश की मीटिंग

यूपी। विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की तैयारी में लगी सपा सरकार नए आयामों से चुनाव प्रचार प्रसार में लगी हुई है। इन्हीं मुद्दों को लेकर सोमवार को कांग्रेस के चुनाव सलाहकार प्रशांत किशोर और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच लगभग तीन घंटे तक मीटिंग चलती रही। सूत्रों के अनुसार महागठबंधन को लेकर बातचीत में महागठबंधन और उसके संभावनाओं पर विचार किया गया। अगर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में पार्टी के बड़े नेताओं के साथ भी महागठबंधन के लेकर बैठक होगी।

akkkku

हालांकि महागठबंधन को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। प्रशांत और मुख्यमंत्री की इस पहली मुलाकात को महागठबंधन की तरफ दोनों पार्टियों द्वारा लिया गया पहला कदम है। गठबंधन को लेकर अभी कई मुद्दों पर बात होना बाकी है इसलिए कॉमन मिनिमम एजेंडा क्या होगा,  कौन होगा अगला मुख्यमंत्री , सीट किस आधार पर बटेंगी इन सब पर फैसले के बाद ही महागठबंधन पर कुछ कहना सही होगा।

 

Related posts

बारिश से हजार बीघा फसल जलमग्न, घर गिरे, डीएम के दर पहुंचे पीड़ित

Shailendra Singh

56 इंच के सीने का नतीजा, चीन पर भारत की कूटनीतिक जीत- केशव प्रसाद मौर्य

Pradeep sharma

योगी सरकार को लव जिहाद अध्यादेश पर हाईकोर्ट ने दी राहत, 7 जनवरी को होगी मामले की अंतिम सुनवाई

Aman Sharma