यूपी

महागठबंधन पर 3 घंटे तक चली प्रशांत किशोर और अखिलेश की मीटिंग

akkkku महागठबंधन पर 3 घंटे तक चली प्रशांत किशोर और अखिलेश की मीटिंग

यूपी। विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की तैयारी में लगी सपा सरकार नए आयामों से चुनाव प्रचार प्रसार में लगी हुई है। इन्हीं मुद्दों को लेकर सोमवार को कांग्रेस के चुनाव सलाहकार प्रशांत किशोर और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच लगभग तीन घंटे तक मीटिंग चलती रही। सूत्रों के अनुसार महागठबंधन को लेकर बातचीत में महागठबंधन और उसके संभावनाओं पर विचार किया गया। अगर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में पार्टी के बड़े नेताओं के साथ भी महागठबंधन के लेकर बैठक होगी।

akkkku

हालांकि महागठबंधन को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। प्रशांत और मुख्यमंत्री की इस पहली मुलाकात को महागठबंधन की तरफ दोनों पार्टियों द्वारा लिया गया पहला कदम है। गठबंधन को लेकर अभी कई मुद्दों पर बात होना बाकी है इसलिए कॉमन मिनिमम एजेंडा क्या होगा,  कौन होगा अगला मुख्यमंत्री , सीट किस आधार पर बटेंगी इन सब पर फैसले के बाद ही महागठबंधन पर कुछ कहना सही होगा।

 

Related posts

इलाहाबाद जिला प्रशासन की खुली पोल, अस्पताल में लगाए किराए के कूलर

Rani Naqvi

फार्मेसिस्टों की हुंकार, अपने वादे पूरे करो सरकार

sushil kumar

आजमगढ़ में बड़ा हादसा, मैजिक-ट्रक की भिड़ंत में 4 की मौत

Aditya Mishra