featured देश

बंगाल चुनाव: चौथे चरण की वोटिंग के दौरान बवाल, फायरिंग में 4 की मौत

bengal बंगाल चुनाव: चौथे चरण की वोटिंग के दौरान बवाल, फायरिंग में 4 की मौत

बंगाल में चौथे चरण की वोटिंग जारी है, इसी बीच कूचबिहार के शातलकुची में बीजेपी और TMC के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें सामने आ रही हैं। जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज करके स्थिति पर काबू पाया। वहीं मतदान केंद्र के बाहर गोलीबारी की गई और बम फेंके गए। पुलिस का दावा है कि फायरिंग में चार लोगों की मौत हुई है।

बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी पर हमला

हुगली के चुंचुरा सीट से बीजपी उम्मीदवार की गाड़ी पर लोगों ने हमला कर दिया। बीजेपी ने हमले का आरोप TMC पर लगाया है। बता दें कि हमले में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं और घटना के बाद से 66 नंबर बूथ के आसपास पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई है।

TMC ने बीजेपी पर लगाया आरोप

दूसरी तरफ TMC ने आरोप लगाया कि बीजेपी के कार्यकर्ता लोगों को सुबह से ही वोट देने से रोक रहे हैं जबकि CRPF भी बीजेपी के पक्ष में वोटिंग के लिए प्रभाव डाल रही है। वहीं शीतलकुची में CISF द्वारा गोली चलाने की घटना पर विशेष पुलिस पर्यवेक्षक ने कहा कि दो गुटों के बीच झड़प चल रही थी। बचाव के लिए CISF के जवानों ने गोली चलाई। क्योकि सेंट्रल फोर्स के हथियार छीनने की कोशिश की गई थी और पोलिंग ऑफिसर्स के साथ मारपीट की जा रही थी।

5 जिलों की 44 सीटों पर वोटिंग जारी

चौथे चरण के लिए 5 जिलों की 44 सीटों पर 373 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होना है। इनमें दक्षिण जिले की 24 सीट, परगना जिले की 11, हुगली की 10, हावड़ा की 9, कूचविहार की 9 और अलीपुरद्वार की 5 सीट पर वोटिंग जारी है।

Related posts

आज से शुरू होगा जाट आंदोलन पार्ट-2, प्रशासन ने कसी कमर

kumari ashu

हम पूर्ण बहुमत की फिर सरकार चाहते है-मुलायम

piyush shukla

ट्वीटर ने अभिजीत भट्टाचार्य का अकाउंट संस्पेंड किया

Srishti vishwakarma