मनोरंजन Breaking News featured देश

ट्वीटर ने अभिजीत भट्टाचार्य का अकाउंट संस्पेंड किया

y 6 ट्वीटर ने अभिजीत भट्टाचार्य का अकाउंट संस्पेंड किया

नई दिल्ली। गायक अभिजीत भट्टाचार्य का ट्वीटर अंकाउंट निलंबित कर दिया। सोशल मीडिया के उपयोगकर्ताओं द्वारा 58 वर्षीय गायक के खिलाफ ‘अनुचित’ और अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने की शिकायत के बाद माइक्रोब्लॅागिंग साइट ने यह कदम उठाया हैं।

y 6 ट्वीटर ने अभिजीत भट्टाचार्य का अकाउंट संस्पेंड किया

उनके हैंडल पर ट्वीटर का संदेश लिखा हुआ हैं, इस अकाउंट को निलंबित कर दिया गया है…’ पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कई अपमानजनक ट्वीट करने के लिए गायक की काफी आलोचना हुई थी। स्वाति ने पिछले वर्ष जुलाई में उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।  शिकायत पर वह गिरफ्तार हुए थे। जमानत पर रिहा होते ही गायक रोने लगे थे।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने महिला ट्वीटर उपयोगकर्ताओं का अपमान किया था जब भद्दे ट्वाट के लिए उसने उनकी खिंचाई की थी। तब अभिजीत ने लिखा था आप मैडम पाक अपना पिंजडा नबंर बताइए वहां आ जाउंगा पंसदीदा पोज दूगां बहरहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका कि ट्वीटर ने अकाउंट स्थायी रुप से बंद किया हैं या अस्थायी रुप से इस बाबत अकाउंट बंद कराने में लेखिका अंरुधति राय और जेएनयू का समर्थन करने वाले लोग हैं।

Related posts

पुलिस आतंकी नेक्सस:निष्कासित डीएसपी के कश्मीर के संपर्काे पर एन.आई.ए  के छापे

Rani Naqvi

शिवपाल की रैली में मुलायम ने किया सपा का जिक्र तो भड़क गए कार्यकर्ता

Ankit Tripathi

ऑक्सीजन मिनी कैन की 20 गुना बढ़ी बिक्री, सिलेंडर की जगह पर हो रहा इस्तेमाल

Aditya Mishra