featured उत्तराखंड

कुंभ उपासना का केंद्र और भावना का विषय है- सीएम तीरथ रावत

WhatsApp Image 2021 04 09 at 15.08.10 कुंभ उपासना का केंद्र और भावना का विषय है- सीएम तीरथ रावत

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सप्तसरोवर हरिद्वार में विश्व हिंदू परिषद के केन्द्रीय मार्गदर्शक मंडल उपवेशन में प्रतिभाग किया। जिस अवसर पर उन्होंने साधु-संतों का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ उपासना का केंद्र एवं भावना का विषय है। हरिद्वार कुंभ दिव्य, भव्य और सुंदर हो इसके लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए गए हैं।

WhatsApp Image 2021 04 09 at 15.08.09 e1617962037585 कुंभ उपासना का केंद्र और भावना का विषय है- सीएम तीरथ रावत

‘स्नान पर्वों पर हेलीकॉप्टर से की जा रही पुष्प वर्षा’

सीएम ने आगे कहा कि कुंभ में आने वाले संत समाज, अखाड़ों एवं श्रद्धालुओं के भव्य स्वागत के लिए स्नान पर्वों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है। साथ ही कुंभ में कोविड गाइडलाइन का भी पूरा पालन हो इसका खास ख्याल रखा जा रह है। सीएम ने कहा कि हरिद्वार में होने वाले अगले कुंभ के लिए 2010 और 2021 कुंभ के अनुसार चिन्हित भूमि के अनुरूप अखाड़ों, शंकराचार्यों, महामंडलेश्वर और संत समाज के लिए अभी से भूमि चिन्हित की जाएगी। और इसके लिए डिजिटल प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

‘शपथ लेने के बाद सबसे पहले हरिद्वार कुंभ की बैठक ली’

सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि शपथ लेने के बाद मैंने सबसे पहले हरिद्वार कुंभ की बैठक ली। शिवरात्रि के स्नान पर्व पर हरिद्वार कुंभ में संतों का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मुझे मिला।

आज सीएम तीरथ का जन्मदिन

बता दें कि आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का जन्मदिन है। जिस मौके पर श्री श्रद्धानंद बाल वनिता आश्रम में यज्ञ आयोजित किया गया। जहां आश्रम के बच्चों ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। और मुख्यमंत्री ने अपना जन्म दिवस बच्चों के साथ केक काटकर मनाया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को मिष्ठान और फल भी वितरण किया।

Related posts

उरी में जैश के 2 आतंकी गिरफ्तार, पाकिस्तानी नागरिकों के रूप में पहचान

bharatkhabar

बीते एक साल में बीजेपी की कमाई में हुई बढ़ोतरी,कांग्रेस की कमाई में गिरावट

lucknow bureua

मानसिक रूप से विक्षिप्त किशोरी के साथ दुष्कर्म, घटना के बाद फरार हुआ आरोपी

Shailendra Singh