featured बिहार

बिहार: पटना रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का होगा एंटीजन टेस्ट, संक्रमितों को मिलेगा फ्री इलाज

कोरोना

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं पटना में तेजी से फैल रहे कोरोना के बीच प्रशासन ने कई पाबंदियां लगा दी हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर अब यात्रियों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। और जो भी यात्री महाराष्ट्र से पटना आ रहे हैं उनका एंटीजन टेस्ट रेलवे स्टेशनों पर ही होगा।

स्टेशन पर यात्रियों का होगा कोरोना टेस्ट

इसके साथ ही दानापुर और राजेंद्र नगर स्टेशन पर यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। जिसके लिए पुलिस बल और स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमों की नियुक्ति की गई है।

पटना के डीएम ने कहा कि महाराष्ट्र से पहुंचने वाले यात्रियों  की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की 75 टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों को रोटेशन तरीके से जांच में लगाया जाएगा।

संक्रमित यात्री का इलाज फ्री- डीएम

डीएम का कहना है कि जो भी यात्री कोरोना संक्रमित पाए जाएंगे उन सभी को कोविड आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया जाएगा, जिनका फ्री इलाज होगा। उन्होंने कहा कि संक्रमित यात्रियों की संख्या अगर बढ़ी तो उन्हें रिलेटेड जिले में शिफ्ट किया जाएगा।

पिछले 24 घंटों में 743 नए मरीज

पटना में पिछले 24 घंटे में 743 नए मरीज सामने आए हैं। बता दें ये दूसरी बार है जब इतनी बड़ी संख्या में एक दिन में मरीज मिले हैं। इससे पहले 8 अगस्त को जिले में 850 संक्रमित मरीज मिले थे। वहीं इस महीने इतनी बड़ी तादाद में कोरोना मरीज मिल रहे हैं कि अस्पतालों में जगह तक नहीं बची है।

बाहर से आने वालों पर रखें नजर- सीएम

सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए कि बाहर से कौन राज्य में आ रहा है, और जो लोग बाहरी राज्यों से बिहार आ रहे हैं उन पर खास नजर रखी जाए। साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों पर भी नजर बनाए रखें।

Related posts

शक्तिशाली कंप्यूटरों में भारत के ‘परम सिद्धि’ ने हासिल किया 63वां स्थान, जानिए क्या हैं इसकी खासियत

Trinath Mishra

फिल्म पठान को लेकर हिंदुवादी संगठनों का प्रदर्शन, सिनेमाघर के मालिकों को दी चेतावनी

Rahul

बिहार: जेल में कैदी के उठक-बैठक का वीडियो वायरल, IG ने दिए जांच के आदेश

Saurabh