featured Breaking News देश

उरी में जैश के 2 आतंकी गिरफ्तार, पाकिस्तानी नागरिकों के रूप में पहचान

Gun battles between security forces and militants in Jammu and Kashmir उरी में जैश के 2 आतंकी गिरफ्तार, पाकिस्तानी नागरिकों के रूप में पहचान

जम्मू। भारतीय सेना ने शनिवार को कहा कि उसने उरी में दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद (जेईएम) के लिए गाइड के रूप में काम करते थे। सेना के उत्तरी कमान के ऊधमपुर मुख्यालय के प्रवक्ता कर्नल एसडी गोस्वामी ने राज्य की सर्दियों की राजधानी जम्मू में आईएएनएस को बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो आतंकी संगठन जैश के लिए काम करते थे। दोनों उड़ी के नियंत्रण रेखा वाले इलाके में घुसपैठ करने वाले गुटों के लिए मार्गदर्शक के रूप में काम करते थे।

gun-battles-between-security-forces-and-militants-in-jammu-and-kashmir

दोनों पाकिस्तानी नागरिकों को गत 21 सितंबर को सेना और सीमा सुरक्षा बल के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के क्रम में उनकी पहचान खालियाना कलां के मोहम्मद खुर्शीद के पुत्र अहसान खुर्शीद उर्फ डीसी और पोट्ठा जहांगीर के गुल अकबर के पत्र फैसल हुसैन अवान के रूप में की गई।

इन दोनों को दो साल पहले जेईएम ने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ कराने के लिए इन्हें भर्ती किया था। उन्होंने जो विस्तृत ब्यौरा मुहैया कराया है उनकी जांच संबंधित एजेंसियां कर रही हैं। सेना ने कहा कि 18 सितंबर के उरी सैन्य शिविर पर हमले के लिए जैश के चार आत्मघाती आतंकी जिम्मेदार हैं, जिसमें 18 जवान शहीद हुए थे और 30 अन्य घायल हैं।

Related posts

अयोध्या पहुंचे योग गुरू बाबा रामदेव..

Mamta Gautam

कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान चन्दन की हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद

Rani Naqvi

हरियाणा में लग सकता है बीजेपी को झटका, पांच मंत्री चल रहे पीछे

Rani Naqvi