देश यूपी राज्य

कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान चन्दन की हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद

kasganj कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान चन्दन की हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद

कासगंज। कासगंज पुलिस ने 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान हुई चंदन की हत्या के आरोपी व दंगे के मास्टरमाइंड सलीम की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा नदरई गेट बांकनेर के पास की झाड़ियों से बरामद किया है। कासगंज हिंसा में  बीते बुधवार की देर शाम तक पुलिस द्वारा 41 दंगाइयों व 81 शान्तिभंग करनेवालों को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।

kasganj कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान चन्दन की हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद

वहीं कासगंज पुलिस के प्रवक्ता ने गिरफ्तारी के आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि दंगा के मामले की कोतवाली प्रभारी रिपुदमन सिंह द्वारा लिखाई गयी पहली प्राथमिकी के सभी 4 नामजद गिरफ्तार किये जा चुके हैं। इसके अलावा प्रकाश में आये 8 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर इस मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि चंदन की हत्या के बाद उसके पिता सुशील गुप्ता द्वारा लिखाई हत्या की प्राथमिकी के 20 नामजदों में से 8 को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में जांच के दौरान प्रकाश में आये 9 अन्य आरोपियों सहित अब तक 15 आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है।प्रवक्ता के अनुसार इनके अलावा इस हिंसा के दौरान दर्ज अन्य मामलों में अब तक 14 आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है। इस मामले में 41 नामजद व प्रकाश में आये आरोपियों के अलावा 81 लोगों को धारा 151, 107, 116 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है।

Related posts

मध्यप्रदेश: बीजेपी उम्मीदवार ने बिना इजाजत के निकाली रैली, एफआईआर दर्ज

mahesh yadav

उद्यमी किसी भी प्रदेश के आर्थिक विकास के ब्रांड एम्बेसडर: सतीश महाना

Shailendra Singh

मंत्री राजनाथ सिंह ने क्रांजी युद्ध स्मारक का दौरा किया जान गवांने वाले लोगों को दी श्रद्धांजलि

Trinath Mishra