featured देश

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के काकापोरा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

indian army जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के काकापोरा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के काकापोरा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिला है। जवानों ने एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी मार गिराया है। बताया जा रहा है कि अभी भी दो आतंकवादी छिपे हुए हैं। सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। इस बात की जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर दी है। काकापोरा इलाके में एक से दो आतंकियों के छिपे होने का शक है। बताया जा रहा है कि सुरक्षबलों ने आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया है। सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन ने पुलवामा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी हैं।

सर्च ऑपरेशन के गोलीबारी

मीडिय रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षाबलों का काकपोरा के गांव में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सेना भी फायरिंग की। फिलहाल पूरे इलाके को जवानों ने घेर लिया है।
श्रीनगर और सोपोर में हो चुके हैं तीन हमले

श्रीनगर और सोपोर में हो चुके हैं तीन हमले

आपको बता दें कि पिछले एक हफ्ते में आतंकियों की ओर से श्रीनगर और सोपोर में तीन हमले किए जा चुके हैं। इससे पहले 29 मार्च को सोपोर में आतंकियों ने बीजेपी के प्रदेश सचिव और बीडीसी चेयरमैन फरीदा खान पर हमला किया था। हमले में एक पीएसओ समेत दो की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने हमला उस वक्त किया था जब बैठक चल रही थी।

Related posts

उत्तर प्रदेश: सीएम योगी युवाओं को देंगी बड़ी सौगात, जल्द ही लॉन्च करेंगे डीजी शक्ति पोर्टल

Neetu Rajbhar

योगी ने अचानक यूपी में 3 दिन का ही क्यों लगाया लॉकडाउन?

Mamta Gautam

कानून व्यवस्था को लेकर लखनऊ में बड़ा बदलाव, किए गए 26 आइपीएस अधिकारियों के तबादले

Rani Naqvi