featured हेल्थ

Health tips: करेला खाने से कई बीमारियां होंगी दूर, जनिए कितना है लाभदायक ?

bitter gourd Health tips: करेला खाने से कई बीमारियां होंगी दूर, जनिए कितना है लाभदायक ?

करेला खाने में तो बहुत ही कड़वा होता है। और इसका जूस पीना तो जहर पीने के बराबर है। लेकिन करेले से फायदा  बहुत है।

आज हम आपको बताएंगे कि करेला खाने से किन-किन बीमारिया से एक पल में छुटकारा पाया जा सकता है। करेले के उपयोग से आप कर सकते हैं रोजमर्रा की छोटी-छोटी समस्याओं को दूर।

इन बीमारियों पर पाएं छुटकारा?

1- पेट संबंधी दिक्कतों को दूर करने में करेला बहुत लाभदायक है। कम ही लोग जानते होंगे करेला और इसके जूस के अलावा करेले की पत्तियां और छिलका भी बहुत लाभदायक होता है। अगर आपके पेट में दर्द है तो इसका सेवन करें और पल भर में पेट से संबंधित समस्या से छुटकारा पाएं।

2- घाव या फोड़ा होने पर करेले की जड़ को घिसकर फोड़े या घाव वाली जगह पर दें। इससे फोड़ा भी निकल जाएगा और पस भी निकल जाएगी।

3- अगर करेले की जड़ ना मिले तो करेले के पत्ते को पीसकर थोड़ा गर्म करके पट्टी में बांधकर घाव पर लगा दें. इससे पस निकल जाएगी। घाव में होने वाले दर्द को भी करेले से कम किया जा सकता है।

4- पथरी की शिकायत है तो करेले के रस का सेवन करें तो बहुत लाभ होगा। इससे पथरी निकलने में मदद मिलेगी। ताजे करेले के रस का ही सेवन करें। कान में दर्द है तो करेले का रस निकालकर 4-4 बूंदें कान में डालते रहे दर्द जल्द ही खत्म हो जाएगा।

Related posts

जर्मनी में लैंडिग के दौरान प्लेन दुर्घटनाग्रस्त,3 की मौत

rituraj

2019 लोकसभा चुनाव में रायबरेली से प्रियंका गांधी लड़ सकती हैं चुनाव -सूत्र

rituraj

व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बुरी खबर, 1 नवंबर से कई एंड्रॉयड और आईओएस फोन में नहीं चलेगा व्हाट्सएप

Nitin Gupta