featured देश

कोरोना की तेज रफ्तार, 24 घंटे में 53,480 बीमार

तेजी से पैर पसार रहा कोरोना

कोरोना के हर रोज बढ़ते मामलों ने देश में एकबार फिर से चिंता बढ़ा दी है।लगातार 7वें दिन 50 हजार से ज्यादा केस आने से दूसरे स्ट्रेन में खतरा बढ़ता नजर रहा है, जिस वजह से कई राज्यों में पाबंदियां लगा दी गई हैं। साथ ही कई राज्य सख्ती करने पर विचार कर रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 53,480 नए केस सामने आए हैं, जबकि 354 लोगों की जान गई है।हालांकि राहत की बात है कि 24 घंटे में 41,280 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना जानलेवा

बता दें कोरोना का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में हैं, जहां हर रोज 25 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 28 हजार केस सामने आए, जबकि कोरोना संक्रमित 139 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 23,77,127 हो गई है, जबकि अभी 3,40,542 एक्टिव मरीज हैं।वहीं अकेले मुंबई में कोरोना के 4,760 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हुई है।

उत्तराखंड में राज्य सरकार सख्त

उत्तराखंड में राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत 1 अप्रैल से उत्तराखंड आने वाले लोगों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी पड़ेगी, जो 72 घंटे के अंदर की होनी चाहिए। बता दें कि जिन राज्यों के लोगों को रिपोर्ट दिखाने का निर्देश दिए गए है उनमें महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली जैसे वो राज्य हैं, जहां कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं।

Related posts

सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए राजनीतिज्ञ, सुषमा स्वराज बोलीं रामपुर में चल रहा है चीरहरण

bharatkhabar

Bihar Board Matric Math Paper Leak: परीक्षा शुरू होने से पहले मैथ्स का प्रश्नपत्र वायरल, फर्जी या असली?

Rahul

बांग्लादेश को हराकर 7वीं बार भारत बना एशिया का चैंपियन

mahesh yadav