featured यूपी

अपर मुख्य सचिव ने ग्रामीणों को सौंपी शुद्ध पेयजल एटीएम मशीन, 20 पैसे प्रति लीटर होगा पानी

अपर मुख्य सचिव ने ग्रामीणों को सौंपी शुद्ध पेयजल एटीएम मशीन, 20 पैसे प्रति लीटर होगा पानी

हरदोई: अपर मुख्य सचिव ने हरदोई जिले में लोगों के लिए शुद्ध पेयजल एटीएम मशीन का शुभारंभ किया। यह सुविधा सरकार द्वारा चलाये जा रहे जलशक्ति अभियान के तहत दी गई है। इसका संचालन डीसीएम श्रीराम ग्रुप शुगर मिल के द्वारा किया जा रहा है।

मात्र 20 पैसे प्रति लीटर में शुद्ध पेयजल का लाभ

हरदोई में शुद्ध पेयजल की सुविधा को उपलब्ध करवाने की पूरी कोशिश हो रही है। ग्राम पूराबहादुर में इस वाटर एटीएम का शुभारंभ अपर मुख्य सचिव संजय आर० भूसरेड्डी ने किया। इस दौरान शुगर मिल के सीईओ रोशनलाल टामक और यूनिट हेड प्रदीप त्यागी भी उपस्थित रहे। सरकार जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन के साथ ही ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने का अभियान चला रही है।

अपर मुख्य सचिव ने ग्रामीणों को सौंपी शुद्ध पेयजल एटीएम मशीन

इस वाटर एटीएम से ग्रामीण मात्र 20 पैसे प्रति लीटर में शुद्ध फिल्टर पेयजल खरीद सकते हैं। अपर मुख्य सचिव ने इस अवसर पर गन्ना विभाग के रिटायर्ड कर्मी गोपाल दीक्षित सहित अन्य ग्रामीणों को वाटर एटीएम सौंपा। कार्यक्रम में ग्रामीणों को इस वाटर एटीएम की बधाई देने के साथ-साथ जल संरक्षण तथा वर्षा जल संचयन के लिए भी प्रोत्साहित किया।

जल का संचयन बहुत जरूरी

कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव गन्ना विकास, आबकारी एवं चीनी उद्योग संजय आर० भूसरेड्डी ने कहा कि जल ही जीवन है। इसे किसी भी तरह से बर्बाद नहीं करना चाहिए, जल संचयन भविष्य का संचयन है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के इस अभियान में सभी की भागीदारी भी आवश्यक है।

Related posts

होटल के बाहर लड़कियों ने कटरीना कैफ के साथ की गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल

mohini kushwaha

पीएम मोदी के खिलाफ इमाम ने जारी किया फतवा

Rahul srivastava

उत्तराखंड में जारी है सियासी भूचाल, भाजपा विधायक धन सिंह नेगी हुए कांग्रेस में शामिल

Neetu Rajbhar