featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड में जारी है सियासी भूचाल, भाजपा विधायक धन सिंह नेगी हुए कांग्रेस में शामिल

धन सिंह नेगी उत्तराखंड में जारी है सियासी भूचाल, भाजपा विधायक धन सिंह नेगी हुए कांग्रेस में शामिल

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की सूची जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों में असंतोष थमने का नाम नहीं ले रहा है।
वहीं भाजपा दल के 2 विधायकों ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसमें टिहरी और रुद्रपुर के विधायक शामिल है। भाजपा की ओर से टिहरी सीट के विधायक धन सिंह नेगी ने गुरुवार को कांग्रेस के साथ हाथ मिला लिया। वहीं रुद्रपुर से टिकट ना मिलने से नाराज विधायक राजकुमार ठुकराल ने भाजपा पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपना इस्तीफा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को भेज दिया है। उन्होंने इस्तीफे में लिखा है कि षड्यंत्र के चलते मेरा टिकट कटवा दिया गया है। उन्होंने आगे कहा है कि ‘अब वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।’
आपको बता दें बुधवार को भाजपा की ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई थी जिसमें सेटिंग विधायक राजकुमार ठुकराल का टिकट काट दिया गया है वहीं रुद्रपुर सीट पर भाजपा ने जिला अध्यक्ष शिव अरोरा पर भरोसा जताते हुए उनके टिकट को फाइनल कर दिया है। पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा के बाद से विधायक राजकुमार ठुकराल का फोन स्विच ऑफ है। आपको बता दें पहले से ही रुद्रपुर सीट को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोरा और सिटिंग विधायक राजकुमार ठुकराल के बीच टिकट को लेकर खींचातानी चल रही थी।

Related posts

राष्ट्रपति ट्रंप ने जारी रखी परंपरा, अमेरिकी हिंदुओं के साथ ओवल में मनाई दीपावली

Breaking News

सुप्रीम कोर्ट धार्मिक स्थानों पर महिलाओं के खिलाफ भेदभाव से जुड़े सभी मुद्दे पर नौ जजों की बेंच करेगी सुनवाई 

Rani Naqvi

मेरठ के शातिर मन्‍नू कबाड़ी पर कसा पुलिस ने शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति कुर्क  

Shailendra Singh