Breaking News featured दुनिया भारत खबर विशेष

आतंकी हमला, पाकिस्तान के कराची में हुए इस आतंकी हमले की बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली ज़िम्मेदारी

bum visphot e1615884211114 आतंकी हमला, पाकिस्तान के कराची में हुए इस आतंकी हमले की बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली ज़िम्मेदारी

कराची – पाकिस्तान के ओरंगी कस्बे में एक आतंकी हमला हुआ हैं। यह हमला पास खड़ी एक मोटरसाइकिल में बम लगाकर किया गया है। इस हमले में पाकिस्तानी अर्धसैनिक बल के एक जवान की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हुए हैं। प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है।

रेंजर्स के एक वाहन गुजरने पर हुआ हमला –
बता दें कि बीते सोमवार को कराची के ओरंगी कस्बे में यह हमला किया गया। बताया जा रहा है कि जब रेंजर्स का एक वाहन एक निश्चित इलाके से गुज़रा तो मोटरसाइकिल में लगायें गए बम में विस्फोट कर दिया गया। जिसके चलते एक जवान की मौत हो गयी तथा 10 लोगों के साथ 2 रेंजर्स भी घायल हो गए। घायलों का इलाज नज़दीक स्थित अस्पताल में कराया जा रहा है। बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। पल पल की उपदटेस के साथ बने रहे भारत ख़बर के साथ।

Related posts

Padmini Ekadashi Vrat के 5 प्रमुख परिणाम

Trinath Mishra

LG इस गर्मी देगा तोहफा, नये किस्म के एसी से बचेगी ऊर्जा और इनवायरमेंट

bharatkhabar

सगाई के बाद इस दिन होगी प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी

mohini kushwaha