featured उत्तराखंड

देहरादून: IAS शैलेश बगोली को सीएम के सचिव की जिम्मेदारी

बैठक देहरादून: IAS शैलेश बगोली को सीएम के सचिव की जिम्मेदारी

देहरादून: उत्तराखंड में सीएम बदले तो अधिकरी भी बदलने लगे। कल ही शपथ लेने वाले तीरथ रावत ने बड़ा फैसला लेते हुए अधिकारियों के चयन शुरू कर दिया है।

सीएम तीरथ सिंह रावत ने कई विभागों का पहले से ही जिम्मा संभाल रहे, IAS शैलेश बगोली को नई जिम्मेदारी सौंपी है। शैलेश बगोली को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है।

LETTAR देहरादून: IAS शैलेश बगोली को सीएम के सचिव की जिम्मेदारी

नौकरशाही पर लगेगी लगाम ?

तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही एक्शन में आ गए हैं। कल उन्होंने शपथ लेने के बाद बैठक की और अब नौकर शाही पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि इसका छोटा सा संकेत सीएम ने दे दिया है। आने वाले वक्त में कई और बड़े बदलाव हो सकते हैं।

कौन हैं शैलेश बगोली?

2002 बैच के IAS अफसर हैं। फिलहाल वह अभी आवास,परिवहन जैसे विभागों के सचिव है। अब सीएम का सचिव बनाकर अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

 

 

Related posts

राजीव गांधी की तरह पीएम मोदी को मारने की रची जा रही साजिश, नक्सलियों की चिट्ठी से हुआ खुलासा

rituraj

UP election 2022: गोरखपुर लोकसभा की इन 5 सीटों पर 2017 में लहराया ‘भगवा’, ऐसा था समीकरण

Aditya Mishra

यूपी में फिर बजी कोरोना के खतरे की घंटी, क्या तीसरी लहर ने दे दी दस्तक?

Shailendra Singh