featured यूपी

वाराणसी: निजी अस्पताल में आग से मचा हड़कंप, ऐसे बची मरीजों की जान

वाराणसी: निजी अस्पताल में आग से मचा हड़कंप, ऐसे बची मरीजों की जान

वाराणसी: वाराणसी के एक निजी अस्पताल में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया। इसके बाद आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

पूरा मामला महमूरगंज के गैलेक्सी हॉस्पिटल का है। यह आग अस्पताल के तीसरे फ्लोर पर स्थित ऑपरेशन थिएटर के बाहर लगी थी। आग के फैलने से पहले ही क्रिटिकल यूनिट में भर्ती मरीजों को सीसीयू और दूसरे आइसीयू में शिफ्ट कर दिया गया।

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

फायर ब्रिगेड ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया। वहीं, मौके पर पहुंचे चीफ फायर सर्विस अफसर अनिमेष ने जानकारी दी कि, फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है। अस्‍पताल में भर्ती सभी मरीजों को आइसीयू से अन्य जगह शिफ्ट कराया गया है। उन्‍होंने बताया कि, प्रथम दृष्टया आग इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट की वजह से लगने की बात सामने आई है, लेकिन जांच की जा रही है।

Related posts

धड़क का ट्रेलर रिलीज, इस तरह दिखी जाह्नवी-ईशान की केमिस्ट्री, देखें वीडियो

mahima bhatnagar

UP: पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, डॉ. प्रियंवदा सिंह का पार्टी से इस्तीफा

Shailendra Singh

दिल्ली में हो रही हिंसा को लेकर अमित शाह ने की बैठक, केजरीवाल ने बताया क्या लिया गया फैसला

Rani Naqvi