featured यूपी

किसान जनसभा बलिया: काशी में राकेश टिकैत बोले- आंदोलन से ही निकलेगा हल

किसान जनसभा बलिया: काशी में राकेश टिकैत बोले- आंदोलन से ही निकलेगा हल

वाराणसी: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। अब किसान आंदोलन की हवा पूर्वांचल की ओर रुख कर चुकी है।

किसान आंदोलन का चेहरा बन चुके राष्‍ट्रीय किसान संयुक्‍त मोर्चा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राकेश टिकैत बुधवार को बलिया जिले में होने वाली किसान जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं। वह किसान जनसभा को सिकंदपुर के चेतन किशोर मैदान में संबोधित करेंगे।

जनसभा में बिहार से भी पहुंचेंगे किसान  

किसान जनसभा को लेकर आयोजन स्थल पर एक दिन पहले ही सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। आयोजकों के मुताबिक, इस जनसभा में शामिल होने के लिए बिहार से भी काफी संख्‍या में किसान और समर्थक पहुंच रहे हैं।

इससे पहले बलिया रवाना होने के लिए भाकियू नेता राकेश टिकैत सुबह वाराणसी के लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचे, जहां समर्थकों ने उनका जोरदार स्‍वागत किया।

राजनीति नहीं, आंदोलन से निकलेगा हल

समर्थकों का उत्‍साह देखकर भाकियू नेता ने कहा, किसानों के मुद्दे का हल राजनीति से नहीं बल्कि आंदोलन से निकलेगा। उन्‍होंने कहा, बलिया क्रांतिकारियों की धरती है। बलिया से बिहार जुड़ा है। बलिया से ही ‘करो या मरो’ का नारा निकलेगा।

राकेश टिकैत ने कहा, आज़ादी की लड़ाई भी 90 साल चली थी। इसी तरह अगले एक-दो महीने में किसान आंदोलन का हल भी निकल आएगा। इसके बाद भाकियू नेता किसान जनसभा में शामिल होने के लिए समर्थकों के साथ बलिया जिले रवाना हो गए।

Related posts

राम जन्मभूमि पर छाया कोरोना का संकट, मंदिर के पुजारी समेत 16 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

Rani Naqvi

जोधपुर: पहले हत्या फिर आत्महत्या, व्यापारी ने पहले की पत्नी और दो बेटियों की हत्या फिर फांसी लगाकर की आत्महत्या

Saurabh

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों में लगातार वृद्धि जारी, 33.35 करोड़ के आंकड़ा हुआ पार

Neetu Rajbhar