featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों में लगातार वृद्धि जारी, 33.35 करोड़ के आंकड़ा हुआ पार

113217857 1 World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों में लगातार वृद्धि जारी, 33.35 करोड़ के आंकड़ा हुआ पार

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 33.35 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 55.5 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 9.68 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी बुधवार, 19 जनवरी 2022 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

टॉप पर बरकरार है अमेरिका

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल  67,581,992 मामले सामने आ चुके हैं वही 853,951 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है भारत

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 37,618,271 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वही 486,761 लोगों की जान जा चुकी है। 

कोरोना से मौत के मामले में दूसरे स्थान पर है ब्राजील

वही कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर ब्राज़ील है। जहां अब तक कुल मामले 23,229,851 सामने आए है। लेकिन कोरोना से मौतों के आंकड़े में ब्राजील दूसरे स्थान पर है। यहां पर मौत का आंकड़ा 621,803 तक पहुंच गया है। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 621,803, भारत में 486,761 मैक्सिको में 301,469, पेरू में 203,550, रूस में 316,168, इंडोनेशिया में 144,183, यूके में 153,017, इटली में 141,825, कोलंबिया में 131,268, ईरान में 132,113, फ्रांस में 128,629 और अर्जेंटीना में 118,420 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

दिल्ली में कोरोना प्रतिबंधों से मिली राहत, खुलेंगे स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान, DDMA की नई गाइडलाइन

Neetu Rajbhar

UP Air Pollution: यूपी की आबोहवा हुई खराब, नोएडा का AQI 397 किया दर्ज

Rahul

भारत छोड़ो आंदोलन के “हीरो” जिनके नाम से थर थर कांपते थे अंग्रेज

mohini kushwaha