Breaking News featured भारत खबर विशेष

किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे जसतेज सिंह संधू पर हमला ,बाल बाल बचे

जसतेज सिंह संधू किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे जसतेज सिंह संधू पर हमला ,बाल बाल बचे

हरियाणा – हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव जसतेज सिंह संधू पर फायरिंग का मामला सामने आया है। संधू पर सोमवार सुबह करीब आठ बजे किसान आंदोलन में जाते समय बाइक सवार युवकों ने फायरिंग की। हमले में जसतेज बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि वहां घटनास्थल से पुलिस चौकी कुछ ही दूरी पर है।

बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग –
बता दे कि जसतेज सोमवार को पिहोवा के गांव गुमथला गढू से थाना टोल प्लाजा पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे थे। गुमथला गढू के निकटवर्ती गांव बेगपुर बस अड्डे के पास संधू पर बाइक सवार युवकों ने फायरिंग की। इस हमले में संधू बाल-बाल बच गए लेकिन गोलियां कार के अगले शीशे और ड्राइवर की तरफ के शीशे को तोड़ते हुए निकल गई। इस घटना का पता चलते ही किसान रोष में आए गए। किसानों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए एसपी हिमांशु गर्ग से मिलने का समय लिया है। जसतेज संधू पिहोवा के थाना टोल प्लाजा पर चल रहे किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं। पिछले दिनों भाकियू नेता राकेश टिकैत संधू के बुलावे पर ही गांव गुमथला गढ़ू आए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। यह घटना गुमथला गढू के निकटवर्ती गांव बेगपुर बस अड्डे के पास हुई है। जबकि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर गुमथला गढ़ू पुलिस चौकी है।

Related posts

लखनऊ: इकाना स्टेडियम में बनेगा मेगा वैक्सीनेशन सेंटर, क्या है पूरी प्लानिंग

Aditya Mishra

जम्मू-कश्मीर विस में हंगामा, मंत्री ने विधायक को दी मारने की धमकी

Pradeep sharma

दयाशंकर ने मायावती को दी चुनौती, कहा.. स्वाति से चुनाव जीत कर दिखाएं

bharatkhabar