featured देश

जम्मू-कश्मीर विस में हंगामा, मंत्री ने विधायक को दी मारने की धमकी

mhnmhg जम्मू-कश्मीर विस में हंगामा, मंत्री ने विधायक को दी मारने की धमकी

देश में जीएटी लागू हो चुका है। 30 जून आधी रात से जम्मू-कश्मीर को छोड़ कर जीएसटी देश के सभी हिस्सों में लागू हो गया। जम्मू कश्मीर विधनसभा में जीएसटी को लेकर चर्चा करने के लिए सत्र का आयोजन किया गया। विधानसभा में जीएसटी को लेकर हंगामा भी शुरू हो गया। कई आवाजों के बीच में एक आवाज धमकी की भी विधानसभा में सुनने को मिली। यहां मंत्री ने दूसरे मंत्री को हंगामे के बीच धमकी तक दे डाली। दरअसल  जीएसटी को लेकर चर्चा के दौरान राज्य सरकार के मंत्री इमरान अंसारी द्वारा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता देवेंद्र राणा धमकी दी गई है। उन्होंने कहा कि वह उन्हें विधानसभा में ही पीट-पीटकर मार सकते हैं।

mhnmhg जम्मू-कश्मीर विस में हंगामा, मंत्री ने विधायक को दी मारने की धमकी

यह धमकी तब सुनने को मिली जब जीएसटी को लेकर विपक्ष के विधायक और मंत्री आमने सामने आ रखे थे। सदन में हिस्सा लेते हुए देवेंद्र राणा का कहना था कि सदन के सदस्यों को राजनीतिक सोच से उपर उठकर जनता के हित के बारे में सोचना चाहिए। सदन के सदस्यों को जनता के लिए जो अच्छा है उसके बारे में विचार करना चाहिए। साथ ही उन्होंने जीएसटी का विरोध कर राज्य में इसे लागू करने से विशेष दर्ज को खोखला सिबत होने की बात कही। जिसके बाद राणा के इस बयान में इमरान अंसारी से हस्तक्षेप किया। सूचना प्रौद्योगिकी, तकनीकी शिक्षा और युवा सेना तथा खेल मंत्री इमरान अंसारी ने राणा के इस बयान में हस्तक्षेप करते हुए उनपर दोहरा मानदंड रखने का आरोप लगाया।

राणा का कहना था कि उन्होंने टैक्स की चोरी नहीं की है। जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए अंसारी ने कहा कि वह उन्हें यहीं पर ही पीट पीटकर मार सकतें हैं। उन्होंने कहा कि वह राणा के गोरख धंधों के बारे में सब कुछ जानते हैं। अंसारी ने सवाल पूछते हुए कहा कि मोबिल ऑयल को बेचकर कारोबार शुरू करने  के लिए उनके पास पैसा कहा से आया है। जिसके बाद राणा ने भी अपना आपा खो दिया और कहा कि जम्मू कश्मीर के हित और सुरक्षा के मद्देनजर उनके जैसे लोग कुर्बानी दे सकते हैं।

Related posts

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की रिपोर्ट आई कोरोना निगेटिव, बुखार और सांस लेने में थी दिक्कत

Rani Naqvi

नाइजीरियाई लोगों के दिलों में भारतीयता का प्रमुख स्थान है: अहमद सुले

Shailendra Singh

जम्मू-कश्मीर सरकार में सांस्कृतिक और सूचना विभाग की अधिकारी पारुल खजुरिया का कोरोना पर खास संदेश..

Mamta Gautam