Breaking News यूपी

लखनऊ: इकाना स्टेडियम में बनेगा मेगा वैक्सीनेशन सेंटर, क्या है पूरी प्लानिंग

लखनऊ: इकाना स्टेडियम में बनेगा मेगा वैक्सीनेशन सेंटर, क्या है पूरी प्लानिंग

लखनऊ: 1 जून से पूरे प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है। इस महाअभियान की शुरुआत करने के लिए कई प्रमुख स्थलों को केंद्र बनाया जाएगा, जिनमें इकाना स्टेडियम भी शामिल है।

छोटा इमामबाड़ा और इकाना स्टेडियम में टीकाकरण

वैक्सीनेशन पर उत्तर प्रदेश सरकार विशेष ध्यान दे रही है। लखनऊ में संक्रमण से निपटने के लिए अब विशेष तैयारी की जा रही है। छोटा इमामबाड़ा, अटल बिहारी बाजपेई अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम और केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मेगा वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की योजना है। ऐसा करने से बड़ी संख्या में लोग एक ही जगह पर सुविधा का फायदा उठा सकेंगे, स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी आसानी होगी। इस महाअभियान की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जल्द ही जमीन पर इसका असर देखने को मिलेगा।

वैक्सीनेशन सेंटर तक ले जाएगी बस

इतना ही नहीं प्रदेश में तहसील स्तर पर 1-1 मेगा वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जाएगा। इन सभी जगहों पर महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांग जनों के लिए विशेष सुविधा मिलेगी। सेंटर तक ले जाने के लिए बस की भी व्यवस्था राज्य सरकार की तरफ से की जा रही है। राज्य में पिछले कुछ दिनों में आंकड़े कम हुए हैं। राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां सिर्फ 147 नए मामले मिले, हालांकि 15 मरीजों की जान चली गई। लखनऊ में अभी एक्टिव केस 3982 हैं। लगातार स्थिति नियंत्रण में आ रही है। ऐसे में वैक्सीनेशन पर जोर देकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से संक्रमण खत्म करने की तैयारी में है।

Related posts

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का ऐलान, 100 से बढ़ाकर 150 दिन किये जाऐंगे मनरेगा के कार्यदिवस

Aman Sharma

दूसरे दिन भी प्रदेश भर में फार्मासिस्टों का 2 घंटे कार्य बहिष्कार, कई सेवाएं हुई प्रभावित

Rahul

पहली बार अंग्रेजों को मिला क्रिकेट का विश्व कप, दिलचस्प मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया

bharatkhabar