Breaking News featured यूपी

टिकट बुक न होने पर स्पाइस जेट व ट्रैवल एजेंसी पर गुस्साए विधायक जी, दर्ज कराया मुकदमा

स्पाइस जेट

गोरखपुर। गोरखपुर के विधायक डॉ. आरएमडी अग्रवाल ने विमानन कंपनी स्पाइस जेट और ऑनलाइन टिकट बुक करने वाली कंवनी ट्रावोलुक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।  कैंट थाने में दोनों के खिलाफ जालसाजी कर रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

गोरखपुर के नगर विधायक डॉ. आरएमडी अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दो फरवरी को दिल्ली से गोरखपुर का टिकट बुक कराने को आवेदन किया था। ट्रावोलुक ने इसके लिए 9953 रुपये की मांग की। उन्होंने अपने खाते से इसका भुगतान कर दिया।

विधायक ने स्‍पाइस जेट की साइट खोली तो पता चला कि टिकट की बुकिंग नहीं की गई है। तीन फरवरी को उन्‍हें गोरखपुर आना था। ट्रावोलुक के हेल्‍प लाइन नंबर पर फोन करने पर कोई जवाब नहीं दिया गया। इससे उन्हें काफी दिक्कत हुई।

बाद में ट्रावोलुक डाट इन का उनके ई-मेल पर मैसेज आया कि उनका टिकट बुक नहीं हुआ है। टिकट बुक न होने के बाद भी रुपये वापस नहीं किया गए।  विधायक ने कहा कि यह उनके साथ धोखाधड़ी है। स्‍पाइस जेट के गोरखपुर प्रभारी से भी उन्‍होंने बात की।

इस पर कड़ी आपत्ति भी जताई मगर समस्या का समाधान नहीं हुआ। विमानन कंपनी ने ट्रावोलुक डाट इन को टिकट बुकिंग के लिए अधिकृत एजेंट नियुक्‍त किया है। इसलिए कानूनी रूप से दोनों की जिम्‍मेदारी है। विधायक की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुकदमा दर्ज करके जांच में जुटी पुलिस
कैंट पुलिस विधायक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच में जुट गई है। सीओ कैंट सुमित शुक्ला ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। सभी जिम्मेदार लोगों से पूछताछ की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

हार्दिक पटेल का नया वीडियो रिलीज, बोले- मुझे फर्क नहीं पड़ता

Vijay Shrer

अबू धाबी: पीएम ने रखी हिन्दू मंदिर की आधारशिला, भारतीय समुदाय को किया संबोधित

Vijay Shrer

राज्यसभा में आमने-सामने आए दिग्विजय और ज्योतिरादित्य सिंधिया, कृषि कानूनों को लेकर कहीं ये बात

Aman Sharma