featured यूपी

वाराणसी: छात्र नेता से बदसलूकी व मोबाइल छीनने में हेड कांस्टेबल सस्पेंड

Capture 8 वाराणसी: छात्र नेता से बदसलूकी व मोबाइल छीनने में हेड कांस्टेबल सस्पेंड

यूपी के वाराणसी में एक पुलिस हेड कांस्टेबल की दबंगई का मामला उजागर हुआ है। इस हेड कांस्टेबल ने यूपी कॉलेज के छात्र नेता के बदसलूकी की और उसका मोबाइल भी छीन लिया। इस घटना के बाद एसएसपी अमित पाठक ने हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया। बता दें सस्पेंड हेड कांस्टेबल का नाम जुबैर अख्तर खान है, जिसकी तैनाती फूलपुर थाने में थी।

जानें पूरा मामला

गुरुवार को अपने वेहिकल से गिलट बाजार जा रहे यूपी कॉलेज के छात्र नेता व चुप्पेपुर के रहने वाले विवेकानंद सिंह को चौपहिया वेहिकल में बैठे हेड कांस्टेबल जुबैर अख्तर खान और विजय प्रकाश यादव ने विवेकानंद से विवाद क्र दिया और बात इतनी बिगड़ गई की नौबत हाथापाई तक आ गयी। इसके बाद हेड कांस्टेबल ने विवेकानंद का मोबाइल छीन लिया और धमकी भी दी। इस घटना की शिकायत विवेकानंद ने शिवपुर थाने में की, जिसके बाद दोनों सिपाहियों पर केस दर्ज किया गया।

जांच में हेड कांस्टेबल जुबैर खान दोषी

एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि पूरी जांच पड़ताल में हेड कांस्टेबल जुबैर अख्तर खान दोषी पाया गया, इसके बाद ही उस पर कार्रवाई की गई। उधर, एसएसपी अमित पाठक ने जुबैर को सस्पेंड कर दिया। पुलिस अधिकारियों की मानें तो सस्पेंड हेड कांस्टेबल जुबैर अख्तर खान के खिलाफ पहले भी शिकायतें आती रही हैं।

Related posts

हरीश रावत और गणेश गोदियाल ने किए तीखे प्रहार

Nitin Gupta

कोरोना नियम का पालन करते हुए होंगे सावन में शिव दर्शन

Aditya Mishra

हल्द्वानी: सीएम तीरथ ने किया 100 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण

pratiyush chaubey