featured उत्तराखंड

हल्द्वानी: सीएम तीरथ ने किया 100 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण

cm 1 हल्द्वानी: सीएम तीरथ ने किया 100 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण

ankit हल्द्वानी: सीएम तीरथ ने किया 100 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पणअंकित साह, संवाददाता

हल्द्वानी के सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने तय कार्यक्रम में पहुंचे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने 100 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

WhatsApp Image 2021 06 27 at 18.32.47 हल्द्वानी: सीएम तीरथ ने किया 100 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण

अधिकारियों को तैयार रहने के निर्देश

इसके साथ ही सीएम ने जिले में विकास की गति और कोविड-19 को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ एक बैठक की। जहां बैठक में मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी अधिकारियों से ली। वहीं कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस और तीसरी लहर को लेकर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और जनपदीय अधिकारियों को तैयार रहने के निर्देश दिए।

अनाथ हुए बच्चों का सारा खर्चा सरकार उठाएगी

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सरकार इस समय सबका साथ सबका विकास को लेकर चल रही है। और उसके तहत प्रदेश में विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। सीएम ने कहा कि कोरोना काल मे जिन बच्चों के सिर से माता-पिता का छाया उठ गया उनके लिए सरकार वात्सल्य योजना चला रही है। जिसके तहत ऐसे परिवारों के बच्चों को 21 वर्ष तक सरकार प्रतिमाह 3000 रुपये देगी और उनके भरण पोषण से लेकर एजुकेशन का भार सरकार लेंगी।

अधिकारियों को ठोस निर्देश दिए गए- सीएम

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड देश का ऐसा पहला राज्य है जो अनाथ हो चुके बच्चों को उनकी जमीनों हैं। और मकान का मालिकाना हक उनके बालिग होने पर उन्हें देगी। जिसके लिए अधिकारियों को ठोस निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि विकास और कोरोना काल में सरकार के कार्यों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 महीने तक राशन कार्ड धारकों को फ्री अनाज देने, और मुफ्त टीकाकरण के लिए उनका आभार भी जताया है।

Related posts

बिहार: शादी करने के लिए अब देना होगा 8वां वचन

Pradeep sharma

उत्तराखंड आपदा: लंबे इंतजार के बाद भी घर नहीं लौटे 29 लोग, अब प्रशासन ने माना-नहीं रहे 

Pradeep Tiwari

Amritpal Singh News: अमृतपाल को पंजाब पुलिस ने किया भगोड़ा घोषित, जालंधर समेत कई जिलों में धारा 144 लागू

Rahul