यूपी

सही कीमत न मिलने पर नाराज किसान ने सड़क पर फेंकी कई क्विंटल गोभी

WhatsApp Image 2021 02 06 at 2.27.15 PM सही कीमत न मिलने पर नाराज किसान ने सड़क पर फेंकी कई क्विंटल गोभी

पीलीभीत। आम आदमी को कभी महंगाई मारती है तो कभी सस्ताई। किसान और मीडिल क्लास को महंगी और सस्ती चीजों के बीच में ही पिसना है। जब किसान को उसकी फसल का अच्छी कीमत नहीं मिलती है तो गलत कदम उठा लेता है। चीजें सस्ती होने के कारण किसान को अपने परिवार का पेट पालना भारी हो गया है। जिसके चलते एक ऐसा ही मामला पीलीभीत से आया है, जहां गोभी की बिक्री ना होने से नाराज किसान ने कई क्विंटल गोभी सड़क पर ही फेंक दी। जिसके बाद मुफ्त की गोभी सड़क पर मिलने के बाद लोगों में उसे लूटने की होड़ मच गई।

किसान गोभी की फसल सड़क पर फेंककर चला गया-

बता दें ये मामला जनपद के जहानाबाद कस्बे का है, जहां के किसान सलीम ने अपनी गोभी की फसल न बिकने के कारण सड़क पर फेंक दी। जानकारी के अनुसार मोहल्ला नई बस्ती निवासी सलीम ने अपने 3 बीघा खेत में गोभी की फसल लगाई थी। इसको तैयार करने में सलीम का अब तक 8 हजार का खर्चा हो गया। जिसके बाद गोभी की फसल तैयार होने पर उसे काटकर सलीम इसे मंडी बेचने गया था, लेकिन उसे गोभी के रेट काफी कम मिल रहे थे। इससे नाराज सलीम ने गोभी को सड़क पर ही फेंक दिया और घर चला गया। इसके साथ ही सलीम का कहना है कि फसल को वापस ले जाने में भी खर्चा था। इसीलिए उसने गोभी की फसल को फेंक दिया।

 

Related posts

यूपी सरकार के खजाने में पिछले महीने हुई कितनी वृद्धि, वित्तमंत्री ने दी जानकारी

Aditya Mishra

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फाइनल फैसले पर मुस्लिम पक्ष की याचिका दायर होगी या नहीं फैसला आज

Rani Naqvi

जम्‍मू-कश्‍मीर के सियाचिन में हुई मेरठ के सूबेदार वीरेंद्र कुमार की शहादत

Shailendra Singh