Breaking News featured देश भारत खबर विशेष यूपी

चौरी चौरा शताब्दी समारोह को स्वास्थ्य मंत्री ने किया संबोधित, ये लोग रहे उपस्थित

WhatsApp Image 2021 02 04 at 5.00.21 PM चौरी चौरा शताब्दी समारोह को स्वास्थ्य मंत्री ने किया संबोधित, ये लोग रहे उपस्थित

सिद्धार्थनगर से अरूण शुक्ला की रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर। जहां आज पूरे देश मे हर्षोल्लास के साथ चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव मनाया जा रहा है और देश के वीर शहीदों को नमन किया जा रहा है। वहीं सिद्धार्थनगर जिले में भी शहीदों को नमन किया गया। जिले के बाँसी तहसील के तेजगढ़ गांव में स्कूली बच्चों ने सुबह प्रभात फेरी निकाली। वंदे मातरम व भारत माता के जयकारों से पूरा गांव गुंजायमान रहा। इस गांव के 56 लोग शहीद हुए थे। एक वर्ष तक चलने वाले इस महोत्सव कार्यक्रम प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री स्थानीय विधायक जय प्रताप सिंह ने पहुंचकर अमर शहीदो की शीला पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

सरकार ने क्रांतिकारियों की जानकारी देशवासियों तक पहुंचाने का संकल्प लिया- मंत्री

बता दें कि आज पूरे देश मे हर्षोल्लास के साथ चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव मनाया जा रहा है और देश के वीर शहीदों को नमन किया जा रहा है। शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि चौरी चौरा की घटना 1857 की क्रांति से बड़ी घटना थी, लेकिन इस घटना को इतिहास में वह स्थान नहीं मिल सका। अब सरकार ने इस घटना में शहीद हुए क्रांतिकारियों की जानकारी समस्त देशवासियों तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। देश के आंदोलन में शहीद हुए देश के वीर सपूतों की जानकारी जनता के बीच पहुंचाई जा सके कि किस तरह इस आंदोलन में 19 पुलिस कर्मियों को जिंदा जला दिया गया था। लोगो को पता चल सके कि किस तरह देश को आजाद कराने के लिए हमारे देश के शहीदों ने बलिदान दिया है।इस आंदोलन के महोत्सव को अगले वर्ष 4 फरवरी तक मनाया जायेगा।

शहीदों के परिजनों को मंत्री ने कंबल और प्रमाण पत्र वितरित किए-

इस दौरान स्कूली बच्चो द्वारा निबंध प्रतियोगिता व चित्र कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें तिलक इंटर कालेज की सफल हुई छात्राओं को स्वास्थ्य मंत्री ने पुरस्कार देकर पुरस्कृत भी किया। शहीदो के परिजनों में मंत्री ने प्रमाण पत्र और कम्बल भी वितरित किया। इस कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारीएपुलिस अधीक्षक, एस.एस.बी. कमांडेंट, उपजिलाधिकारी बाँसी, बीडीओ बाँसी समेत जिले के प्रशासनिक अमले व नेता लोग भी मौजूद रहे।

Related posts

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 4,575 नए केस, 145 मरीजों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

मुन्ना बजरंगी गैंग के दो शूटर मुठभेड़ में ढेर, 50000 के थे इनामी

Aditya Mishra

राजधानी मे ऑक्सीजन की किल्लत बरक़रार

sushil kumar