Breaking News featured देश

जल्द होगी हायर एजुकेशन कमीशन की स्थापना, शिक्षा के क्षेत्र को बजट से मिली नई राह

WhatsApp Image 2021 02 01 at 5.49.47 PM जल्द होगी हायर एजुकेशन कमीशन की स्थापना, शिक्षा के क्षेत्र को बजट से मिली नई राह

नई दिल्ली। आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2021 का बजट पेश कर दिया है। जिसके बाद लोगों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली है। इसके साथ ही बजट में आम लोगों से जुड़ी कई अहम घोषणाएं की गई है। कोरोना महामारी के बाद यह बजट देश के लिए काफी अहम माना जा रहा है। जिसके चलते सभी की निगाहें इसी पर टिकी हुई थीं। जिसके चलते इस बजट में शिक्षा क्षेत्र में हायर एजुकेशन कमीशन स्थापित करने की घोषणा की गई है। इसके गठन के लिए कानून में संशोधन किया जाएगा। वित्त मंत्री के मुताबिक हायर एजुकेशन कमीशन स्थापना जल्द की जाएगी।

हायर एजुकेशन कमीशन की होंगी चार शाखाएं-

बता दें कि सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। जिसके चलते हर बजट में सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र को लेकर कई अहम घोषणाएं की जाती है। जो शिक्षा के क्षेत्र में प्रसार का काम करती हैं। इसके साथ ही इस बार के बजट में हायर एजुकेशन कमीशन स्थापित करने की घोषणा की गई है। इसके गठन के लिए कानून में संशोधन किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के तहत हायर एजुकेशन कमिशन के गठन को केंद्रीय कैबिनेट द्वारा मंजूरी दी गई है। पिछले बजट में भी हायर एजुकेशन कमिशन का जिक्र किया गया था। इसके साथ ही बता दें कि हायर एजुकेशन कमीशन की चार शाखाएं होंगी। जिसके चलते ये शाखाएं मानक व फंडिंग जैसे कार्य देखेगी। इसके साथ ही 9 शहरों में एक बड़ा ढांचा विकसित किया जाएगा। वहीं इनके बीच तालमेल, आर्थिक स्वायत्ता बरकरार रखी जाएगी।

शिक्षा के क्षेत्र में वित्त मंत्री ने की ये घोषणाएं-

इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र को लेकर इस बजट में कई अन्य घोषणाएं की गई हैं। जिनका लाभ आम लोगों को मिलेगा। जिसके चलते इस बजट में 100 से अधिक सैनिक स्कूल देशभर में खोले जाएंगे। इसके साथ हीआदिवासी क्षेत्रों में 750 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की स्थापना की जाएगी। साथ ही एससी स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम जारी रहेगी। इसके लिए वित्तीय मदद बढ़ाई जा रही है। अगले 6 साल के लिए 35,219 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। जिससे देश के करीब 4 करोड़ एससी स्टूडेंट्स को 10वीं के बाद शिक्षा जारी रखने में मदद दी जाएगी। इसके साथ ही इस बजट में राष्ट्रीय भाषा अनुवाद मिशन की स्थापना करने की घोषणा की गई है। साथ ही बजट 2021 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लेह में केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की है।

Related posts

अनचाहे कॉल से मिलेगा छुटकारा, ट्राई ने लॉन्च किया एप

bharatkhabar

शनि जयंती-ऐसे करे पूजा मिलेगा लाभ

mohini kushwaha

यूपी सरकार की एक और उपलब्धि, PMMVY योजना में गढ़ा कीर्तिमान

Shailendra Singh