Breaking News featured उत्तराखंड देश

सीएम ने किया लाल तप्पड़ फ्लाईओवर का निरीक्षण, कम होगी देहरादून-हरिद्वार की दूरी

WhatsApp Image 2021 01 24 at 10.21.20 AM सीएम ने किया लाल तप्पड़ फ्लाईओवर का निरीक्षण, कम होगी देहरादून-हरिद्वार की दूरी

देहरादून। उत्तराखंड की उन्नति और प्रगति के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा आए दिन कार्य किए जा रहे हैं। राज्य की तस्वीर बदलने के लिए राज्य में कई तरह की योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा सड़कों पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। इसी बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लाल तप्पड़ फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने वहां अधिकारियों और कर्मचारियों से जानकारी ली कि कब तक फ्लाई ओवर का काम पूरा हो जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री को बताया गया कि इस साल 31 जनवरी तक फ्लाई ओवर का कार्य पूर्ण हो जाएगा।

लाल तप्पड़ इलाका एक तरह का एलीफेंट कॉरिडोर-

बता दें कि दरअसल लाल तप्पड़ फ्लाईओवर देहरादून हरिद्वार के हाईवे पर स्थित है और इस फ्लाईओवर के बनने के बाद देहरादून हरिद्वार की दूरी और कम हो जाएगी। दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात लाल तप्पड़ इलाका एक तरह का एलीफेंट कॉरिडोर भी है क्योंकि अक्सर जब फ्लाईओवर नहीं था तो इस रास्ते सुबह और शाम एलीफेंट का मूवमेंट रहा करता है। जिससे न सिर्फ वन्यजीवों बल्कि इंसानों की भी जान को खतरा रहा करता था। अब ऐसे में

Related posts

लोंगेवाला की लड़ाई के शूरवीर कुलदीप सिह चांदपुरी का निधन

mahesh yadav

रेणुका की हंसी पर पीएम के बोल से विरोध बढ़ा, कांग्रेस ने की माफी की मांग

Breaking News

इंडोनेशिया सरकार का ऐलान, हिंदू नववर्ष पर बंद रहेगी इंटरनेट सेवा

lucknow bureua