Breaking News featured देश यूपी

UP को अस्तिव में आए हुए आज 70 साल, स्थापना दिवस पर इन नेताओं ने दी बधाई

WhatsApp Image 2021 01 24 at 11.12.29 AM UP को अस्तिव में आए हुए आज 70 साल, स्थापना दिवस पर इन नेताओं ने दी बधाई

लखनऊ। देश की आजादी के बाद राज्यों का अस्तिव में आना शुरू हो गया था। जिसके चलते 1950 में उत्तर प्रदेश अस्तिव में आया। जिसके बाद आज यूपी को 70 साल पूरे हो गए हैं। आज यूपी का स्थापना दिवस है। इस मौके पर देश के सभी बड़े नेताओं ने बधाई दी है। इसके साथ ही इस मौके राज्य में कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ स्थापना दिवस के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी है। सीएम योगी ने यूपी के स्थापना दिवस सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी हैं।

राष्ट्रपति ने भी स्थापना दिवस पर ये कहा-

बता दें कि सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम और लीलाधर श्रीकृष्ण की पावन जन्मभूमि का प्रदेश, भारत का हृदय प्रदेश, भारतीय संस्कृति का उद्गम स्थल, उ.प्र. के स्थापना दिवस पर सभी निवासियों को हार्दिक बधाई। आइए, हम सभी आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की संकल्पना को साकार करने हेतु संकल्पित हों। इसके साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस पर राज्य के प्रतिभाशाली व कर्मठ निवासियों को बधाई। अनेक क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करके, देश की सबसे बड़ी आबादी वाले इस राज्य ने राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया को शक्ति दी है। उत्तर प्रदेश वासियों की उत्तरोत्तर प्रगति व खुशहाली के लिए मैं मंगल कामना करता हूं।

अमित शाह ने भी दी बधाई-

वहीं इस मौके पर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेश के सभी भाइयों व बहनों को शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की जोड़ी संस्कृति, अध्यात्म और धर्म की पावन भूमि उत्तर प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के लिए निरंतर सेवाभाव से काम कर रही है। इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी यूपी के स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार राज्य में जन सेवा के संकल्प के साथ विकास के नए मानदंड स्थापित कर रही है। मैं प्रदेश के समग्र विकास व प्रगति की कामना करता हूँ।

 

Related posts

पीएम मोदी ने ह्यूस्टन में कश्मीरी पंडितों से की मुलाकात, लोगों ने करतारपुर कॉरिडोर के लिए किया धन्यवाद 

Rani Naqvi

विजय माल्या केस: स्वामी ने ट्वीट कर अरुण जेटली पर लगाए दो बडे आरोप

mahesh yadav

डिजिटल युग में न्यायिक प्रक्रिया दबाव में: SC न्यायाधीश जस्टिस ए.के.सीकरी

Rani Naqvi