Breaking News featured देश

बांग्लादेश को 20 लाख कोरोना वैक्सीन गिफ्ट करेगा भारत, बुधवार को पहुंचेगी पहली खेप

1d7043e0 54fe 46aa 8e3a 82596d5a27a7 बांग्लादेश को 20 लाख कोरोना वैक्सीन गिफ्ट करेगा भारत, बुधवार को पहुंचेगी पहली खेप

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से देश ही नहीं बल्कि दूसरे देश भी इससे प्रभावित हुए हैं। जिसके चलते सभी देशों द्वारा वैक्सीन निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने के साथ-साथ नागरिकों को देनी भी शुरू कर दी है। नया साल आने के बाद लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए एक अच्छी खबर मिलनी शुरू हो गई थी। इसी बीच अब बांग्लादेश से खबर आ रही है कि भारत उसे 20 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज गिफ्ट के तौर पर देगा। इस बात की जानकारी बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री ने दी। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश को भारत की तरफ से उपहार के रूप में भारी मात्रा में कोरोना वैक्सीन की डोज मिलने वाली है।

पाकिस्तान ने भी ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को मंजूरी दी-

बता दें कि कुछ देशों ने तो अपने नागरिकों को वैक्सीन देनी शुरू कर दी है, वहीं कुछ देश अभी भी इससे अछूते हैं। उन्हें वैक्सीन नहीं मिली है। जिसके चलते भारत, बाग्लादेश को 20 लाख वैक्सीन देगा। बांग्लादेशी अखबार ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबकि भारत से एक विमान वैक्सीन की खेप लेकर बुधवार को ढाका के शाहजलाल एयरपोर्ट पर उतरेगा। ये सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड होगी। इसके साथ ही बांग्लादेश को वैक्सीन मिलने के बाद पाकिस्तान भी इस वैक्सीन को लेकर भारत की ओर देख रहा है। पाकिस्तान के ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी ड्रैप ने रविवार को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। लेकिन पाकिस्तान के लिए मुश्किल की बात ये है कि इस वैक्सीन का उत्पादन भारत के सीरम इंस्टिट्यूट में हो रहा है।

Related posts

तीन दिन पहले दुल्हन आई कोरोना पाॅजिटिव तो फिर दूल्हे ने इस अनोखे अंदाज में रचाई शादी

Trinath Mishra

निपाह वायरस का खतरा, कुएं के पानी से फैला निपाह वायरस..?

mohini kushwaha

आंधी-बारिश ने लूटा किसानों का सोना, मांगा मुआवजा

mohini kushwaha