हेल्थ featured

निपाह वायरस का खतरा, कुएं के पानी से फैला निपाह वायरस..?

06 38 निपाह वायरस का खतरा, कुएं के पानी से फैला निपाह वायरस..?

नई दिल्ली। निपाह वायरस से होने वाली मौतों के बाद केरल के अलावा देश के अलग अलग राज्यों में भी सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिए गए हैं। बता दे कि केरल में निपाह वायरस को लेकर काफी दहशत का माहौल है जिसके मद्देनजर केंद्रीय टीम ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के साथ संक्रमित स्थल का दौरा किया। टीम ने यहां एक कुएं की खोज की जिसमें बड़ी संख्या में चमगादड़ थे। ऐसा माना जा रहा है कि इसी कुएं का पानी पीने से लोग वायरस की चपेट में आए है।

 

निपाह वायरस

 

बता दे कि टीम का कहना है कि पीड़ित परिवार ने हो सकता है,  इसी कुएं का पानी पीया था, जिसके बाद वे वायरस के संक्रमण में आए। एक अधिकारी ने बताया कि जल्द ही चमगादड़ों के सैंपल की जांच रिपोर्ट आ जाएगी और अगर उसमें इस बात की पुष्टि होती है तो कुएं के सभी चमगादड़ों को मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।

केरल में निपाह वायरस ने मचाई दहशत-16 लोगों की मौंत

कई राज्यों में दहशत का माहौल

साथ ही आसपास के सभी कुओं को सील कर दिया जाएगा। जांच के बाद दल ने कोझीकोड और मल्लपुरम के पड़ोसी जिलों को हाई अलर्ट जारी किया है। साथ ही इन जिलों के प्रवेश एवं निकास द्वारों पर संदिग्ध मामलों के लिए जांच केंद्र बनाने का निर्देश दिया है। बता दे कि निपाह वायरस के दहशत की वजह से कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

राजस्थान में निर्दश

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ ने प्रदेश में निपाह वायरस की रोकथाम के लिए अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सर्राफ ने कहा कि केरल में अनेक प्रवासी राजस्थानी निवास करते हैं और उनका राजस्थान में आना-जाना लगा रहता है। लिहाजा अतिरिक्त सावधानी बरती जाए।

क्‍या है निपाह वायरस? जाने इससे जुड़ी पूर्ण जानकारी

गोवा सरकार की चैतावनी

गोवा सरकार ने निपाह वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य के चिकित्सकों को सतर्क रहने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि अगर किसी मरीज में इस वायरस के लक्षण दिखते हैं तो चिकित्सकों से फौरन उस व्यक्ति के नमूने जांच के लिए भेजने को कहा गया है। फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है।

Related posts

यूपी: अखिलेश सरकार का शिक्षामित्रों को तोहफा

bharatkhabar

बीएसएफ ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, 9 हजार मोर्टार शेल दाग कई चौकिंया तबाह

Vijay Shrer

लखनऊ: अवैध अतिक्रमण पर चला आवास विकास परिषद का बुल्डोजर, दुकानदारों ने किया विरोध

Saurabh