Breaking News featured देश यूपी

रामभक्तों की आस्था से खिलवाड़, राम मंदिर के नाम पर हो रही अवैध वसूली

WhatsApp Image 2021 01 18 at 12.55.34 PM रामभक्तों की आस्था से खिलवाड़, राम मंदिर के नाम पर हो रही अवैध वसूली

मुरादाबाद। राम मंदिन के निर्माण कार्य के लिए चंदा अभियान शुरु हो गया है। ऐसे में लुटेरों के हाथ में सोना लग गया है। मंदिन के लिए चंदा अभियान का फायदा उठाकर नकली हिन्दु संगठन घर घर पहुंच कर अवैध वसूली कर रहे है और लोगों की धार्मिक भावनाओं को फायदा उठा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के मुरादाबाद से सामने आया है। मुरादाबाद में एक बार फिर राम मंदिर निर्माण के नाम पर कथित हिन्दु संगठनों के नेताओं की तरफ से फर्जी चंदे की रसीदें छपवाकर धन उगाही करने का मामला सामने आया है। राम मंदिर निधि समर्पण समिति से जुड़े प्रभात गोयल ने हिन्दु संगठनों से जुड़े चार लोगों के खिलाफ थाना सिविल लाइंन में अवैध रेूप से चंदा जमा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।

 

उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात करते हुए कहा की जो लोग इस तरह के धंधे में लिप्त हैं उनकी जगह जेल में है, कानून उन्हें सजा देगा। वहीं, पुलिस का कहना की मामला दर्ज कर लिया गया है और तथ्यों की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

 

 

लोगों को जागरूक किया जा रहा है
अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने के लिए सहयोग राशि संग्रह को लेकर पूरे देश में हिन्दू संगठनों की तरफ से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन मुरादाबाद में राम मंदिर के नाम पर दूसरी बार अवैध रूप से चंदा जमा करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इससे पहले मझौला थाने में बीजेपी नेता की शिकायत पर राम मंदिर के नाम पर चंदा वसूलने वालों पर मुकदमा दर्ज हुआ था और अब मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने में एक और केस दर्ज हुआ है, जिसमें हिन्दू संगठनों से जुड़े चार लोगों को आरोपी बनाया गया है।

 

Related posts

शादी की खबरों पर प्रियंका चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी, हाथ में बंधे ‘मूंगलसूत्र’ पर दी ये सफाई

rituraj

चंडीगढ़ पुलिस ने आईटीआई प्रशिक्षक परीक्षा पत्र लीक कांड का किया पर्दाफास

Trinath Mishra

मौलाना फरंगी महली ने जारी की एडवाइजरी, रमजान में भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का हो पालन

Aditya Mishra